New Business Idea In Hindi 2022: केक-पेस्ट्री से हो रही करोड़ो की कमाई, फटाफट चेक करे
cake-pastry business
Cake Business Plan In Hindi, Cake Baking Business plan In Hindi: अगर खाने पीने से जुड़ा हुआ बिजनेस शुरू किया जाए तो काफी पैसे कमाए जा सकते हैं। एक बड़ा बिजनेस खड़ा किया जा सकता है। यह सोच किसी और की नहीं आज देश के कई शहरों में लगभग 75 करोड का व्यापार करने वाले युवा उद्यमियों का है। हाल के कुछ वर्ष पहले कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों के मन में यह विचार आया और वह केक पेस्ट्री बनाने के धंधे में शामिल हो गए। और देखते ही देखते उनका कारोबार कितना फैला कि आज वह करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
दो लाख से शुरू किया बिजनेस
Cake Banane Ki Bakery Khole Ke Paise Kaise Kamaye: हम बात कर रहे हैं नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी दिल्ली मैं पढ़ने वाले तीन दोस्त जिसमें हिमांशु चावला, श्रेया सहगल और सुमन पात्रा की। यह तीनों दोस्त बिजनेस वेंचर शुरू किया था। तीनों ने मिलकर 2010 में 200000 रुपए लगाकर काम शुरू किया। और 2016 में बेकिंगो नामक कंपनी लांच कर दी। आज यह कंपनी देश के कई बड़े और छोटे शहरों में काम कर रही हैं। इनका टर्नओवर 75 करोड़ रुपए सालाना है।
शुरुआत में स्वयं की मेहनत
Cake Banane Ka Order Lekar Paise Kaise Kamaye: तीनों दोस्त बताते हैं कि शुरुआत के दिनों में तीनों दोस्त मिलकर वेंचर फ्लावर आरा की शुरुआत की। इसके पश्चात कंपनी ऑनलाइन फूल, केक और गिफ्टिंग का काम करते थे। वर्ष 2010 में वैलेंटाइन डे के समय केक तथा पेस्ट्री का इतना ज्यादा आर्डर मिला कि तीनों दोस्तों ने बड़ी मेहनत कर लोगों को पहुंचाया। यहीं से कंपनी के विकास काम शुरू हुआ। आज हालत यह है कि कंपनी 500 कर्मचारियों को साथ रखकर काम कर रही है।
11 राज्यों में व्यवसाय
Ghar Se Cake Bana Kar Paise Kaise Kamaye: बेकिंगो कंपनी का आज व्यवसाय बढ़ते-बढ़ते 11 राज्यों में फैल गया है। इनमें मेट्रो शहर हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली एनसीआर तो शामिल है। साथ में मेरठ, पानीपत, रोहतक और करनाल जैसे शहरों में भी फैल चुका है।
जानकारी के अनुसार कंपनी का 30 कारोबार ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है। वही 70 प्रतिशत प्रोडक्ट फूड डिलीवरी होटल जैसे स्विग्गी और जोमैटो पर बिकते हैं। वर्ष 2021-22 में बेकिंगो कंपनी का टर्नओवर 75 करोड़ रुपए था।
यह बिजनेस देश के युवा बेरोजगारों के लिए काफी सहयोगी सिद्ध हो सकता है। जो भी बेरोजगार युवक बिजनेस करने की सोच रहा है तो वह एक बार इस दिशा में भी अवश्य विचार करे।