बिज़नेस

न्यू बिजनेस आइडिया 2021: 50 हजार रूपए लगाकर शुरू करे ये बिजनेस, घर में होगी पैसो की बौछार, होंगे नौकरो की कतार

fish farming business
x

मनी 

न्यू बिजनेस आइडिया 2021: मुर्गी पालन (Poultry Farming) का बिजनेस कर आप 4 लाख से 14 लाख तक की कमाई कर सकते है.

न्यू बिजनेस आइडिया 2021: कोरोना वायरस महामारी का दौर अभी तो जारी है लेकिन पिछले 2 सालो में कई लोगो ने अपनी नौकरी गवां दी ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है. ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है ऐसे में आपको आज हम ऐसा कुछ बताने जा रहे है की जिस बिजनेस को आप करेंगे उसमे आपको लाखो-करोड़ो रूपए मिलना आपको तय है.

हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह है मुर्गी पालन (Poultry Farming). बता दे की केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने स्तर पर लोन और ट्रेनिंग देने की सहूलियतें देती हैं.

इतनी है लागत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 50 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये की जरूरत होगी. अगर आप बिजनेस को और बड़े स्तर पर सेटअप करना चाहते हैं तो करीब 1.5 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच खर्च आएगा.

यदि आपके पास 1,500 मुर्गियां हैं तो साल भर में 4 लाख से ऊपर अंडे मिल सकते हैं. अगर एक अंडे की कीमत 3.50 रुपये तो सालाना करीब 14 लाख रुपये की कमाई हो सकती है. मुर्गी पालन के लिए सरकार 25 फीसदी तक सब्सिडी देती है. SC/ST वर्ग के लोगों के लिए यह सब्सिडी 35 फीसदी है.

Next Story