Mutual Funds: म्यूचुअल फंड SIP में करें रोजाना ₹167 का निवेश कर और बन जाएं करोड़पति
Mutual Fund: क्या आप भी अपने भविष्य की चिंताओं से और बुढ़ापे के खर्चों से चिंता मुक्त होना चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. आज हम आपको छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा कमाने के बारे में बताएंगे। जिसमें आप छोटे-छोटे निवेश कर मोटा फंड कमा सकते हैं।
एसआईपी में निवेश कर 60 साल की उम्र में बने करोड़पति
यदि आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी (Mutual Fund SIP) के जरिए 25 साल की उम्र में ही निवेश करते हैं। तो रिटायरमेंट की उम्र यानी 60 साल की उम्र में 11.33 करोड़ की मोटी रकम प्राप्त। होगी. इस एसआईपी में आपको हर महीने ₹5000 यानी दिन का ₹167 निवेश करना होगा।
कम उम्र में निवेश करें बनाए करोड़ों
सबसे पहले निवेश के लिए समय का चुनाव करना बहुत आवश्यक होता है, निवेशक सलाहकार हमेशा कम उम्र में ही निवेश शुरू करने की सलाह देते हैं। क्योंकि इसमें आप निवेश की एक लंबी अवधि के बाद साथ ही रिस्क लेने की क्षमता भी ज्यादा होती है। और म्यूचुअल फंड में एसआईपी (Mutual Fund SIP) के जरिए निवेश करेंके आप लंबी अवधि में आसानी से करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। जीवन काल में किसी भी पड़ाव पर पैसे की जरूरत पड़ सकती है। जैसे शादी करना, घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई, कार खरीदना, फीस, उनकी शादी इत्यादि।
कुल रिटर्न (Total Return)
म्यूच्यूअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में मंथली निवेश ₹5000 करने पर अनुमानित रिटर्न 14% प्राप्त होता है। और सालाना एसआईपी (Yearly SIP) बढ़ोतरी 10%, कुल निवेश अवधि 35 साल तक होती है, और कुल निवेश किया हुआ पैसा 1.62 करोड़ रुपए होता है। जिसमें आपको कुल रिटर्न 9 .70 करोड रुपए मिलते हैं। एसआईपी मैच्योरिटी (SIP Maturity) अकाउंट होने पर 11.33 करोड़ रुपए आप को मोटी रकम प्राप्त होती है।
ध्यान रखने योग्य बातें
35 साल की लंबी अवधि में आपको कंपाउंडिंग का शानदार फायदा प्राप्त होता है। इसके साथ ही हर साल जब आपकी सैलरी बढ़ती है तो निवेश की रकम भी बढ़ा सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड लंबी अवधि में आपको 10 से 16 परसेंट सालाना का शानदार रिटर्न प्राप्त हो सकता है। यदि आप हर साल निवेश बढ़ाते हैं तो आप कम उम्र में ही करोड़पति बन जाएंगे।