Mutual Fund SIP: मात्र ₹500 करें Invest, जवान होते ही बच्चा हो जायेगा लखपति!
Mutual Fund SIP For Child: आज की डेट पर म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) को निवेश (Investment) का सबसे बढ़िया साधन माना गया है। क्योंकि यहां वित्तीय जोख़िम (Financial Risk) सबसे कम होता है। यहां आपका पैसा फाइनेंस एक्सपर्ट्स (Finance Experts) द्वारा विभिन्न फंड्स में निवेश किया जाता है। म्यूच्यूअल फंड्स की एक स्कीम होती है, जिसे हम म्यूच्यूअल फंड्स एसआईपी (Mutual Funds SIP) के नाम से जानते हैं।
इसका फुल फॉर्म होता है सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) जिसके द्वारा आप मंथली बैसिस पर विभिन्न म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds Monthly Investment) में इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के फ्यूचर के बारे में सोच रहें हैं और कुछ निवेश कर उसका भविष्य सवारना चाहते हैं तो एसआईपी सबसे बढ़िया जरिया है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एसआईपी यानि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) के बारे में बताएंगे। म्यूच्यूअल फंड्स एसआईपी का सबसे शानदार फायदा यह है कि लंबी अवधि में यह आपको 12% या इससे अधिक का रिटर्न दे सकता है।
Mutual Fund Investment से ऐसे बनेगा बच्चा लखपति
अगर आप 500 रू की मासिक एसआईपी अपने बच्चे के लिए शुरू करते हैं तो यह आपको 12% रिटर्न के अनुसार 20 सालों में 5 लाख का फंड दिला सकता है। जिसमें आपका निवेश कुल 1.20 लाख रुपए होगा और अनुमानित रिटर्न 3.79 लाख रुपए होगा। और इसी एसआईपी को 25 साल तक जारी रखने पर 9.5 लाख रुपए तक का फंड बन सकता है। जिसमें अनुमानित रिटर्न 8.5 लाख रुपए होगा। वहीं 30 साल की एसआईपी में 17.65 लाख का फंड बन सकता है। जिसमें अनुमानित रिटर्न राशि 15.85 लाख रुपए होगा।