बिज़नेस

Mutual Fund: शानदार स्कीम जिससे 50,000 रुपए बन गए 1 करोड़ रुपए, आप भी कर सकते हैं निवेश

home loan tips
x
Mutual Fund: अगर आप भी इन्वेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस स्कीम में इन्वेस्ट करना आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।

म्यूचुअल फंड (mutual fund) कंपनियों के पास बहुत सारी स्कीमें होती हैं जिनमें अधिकतर लोग निवेश (investment) करके लाभ उठाते हैं। इन म्यूचुअल फंड स्कीम (mutual fund scheme) में एक स्कीम ऐसी भी हैं, जिसमें 50,000 रुपए निवेश करके सीधे 1करोड़ रुपए का लाभ उठा सकते हैं। और यह स्कीम बहुत शानदार रिटर्न देती है। अगर किसी व्यक्ति में म्यूचुअल फंड स्कीम में केवल हजार रुपए महीना शुरु किया हैं, तो उसकी फंड वैल्यू आज भी एक करोड़ रुपए से अधिक होगी। यानी इस म्यूचूअल फंड स्कीम में हर तरह के निवेशकों को बहुत अधिक फायदा होता हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस म्यूचुअल फंड स्कीम (mutual fund scheme) के बारे में बताएंगे।

स्कीम का नाम हैं, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

मैचुअल फंड स्कीम का नाम निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) है। इस स्कीम में बहुत ही शानदार रिटर्न के साथ अगर एक बार में 50,000 रुपए का निवेश (Invest) किया होगा। तो उसकी वैल्यू एक करोड रुपए से अधिक होती है। वही निप्पाॅन इंडिया ग्रोथ फंड में 1,000 रुपए महीने की सीप (SIP) को अब 1करोड़ रुपए से ज्यादा बना दिया जाता है।

जाने म्यूचुअल फंड सिप (Mutual Fund SIP) क्या हैं ?

यह एक निवेश (investment) का तरीका होता है, जिसमें म्यूचुअल फंड (mutual fund) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (systematic investment plan) को शोर्ट में सिप कहा जाता हैं। यह बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी (RD) के जैसा होता है। लेकिन इसमें और अधिक खूबियां होती हैं। जिसमें निवेश को बीच में घटाया या बढ़ाया जा सकता है। या कितने भी समय के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा और भी अधिक फायदे सिप माध्यम से मिलते हैं।

कैसे बना 50,000 रुपए का निवेश एक करोड़

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) ने लॉन्चिंग के अब तक करीब 21187.64 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड की लॉन्चिंग 8 अक्टूबर 1995 में हुई। जिसने इस फंड की लॉन्चिंग के दौरान ही 50,000 का निवेश किया। उसके पास आज के समय में 1064 3822 रुपए यानी एक करोड रुपए से अधिक का फंड तैयार हो गया है। इस स्कीम में निवेशक को केवल एक बार ही 50,000 रुपए का निवेश करना पड़ता है।

1000 रुपए से कैसे बने करोड़पति

इस फंड की लॉन्चिंग के समय इस फंड ने हजार रुपए महीने की सीप शुरू की, उसकी वैल्यू अब 13424782.55 रुपए हैं, यानी एक करोड रुपए से काफी अधिक है। इस दौरान निवेशक ने सिप माध्यम से कुल मिलाकर 315000 रुपए का निवेश किया है। इस निवेश में 4161.84 फ़ीसदी का रिटर्न मिलता है। अगर औसतन वार्षिक रिटर्न का अनुमान लगाया जाए तो यह 23.08 फीसदी होगा।

Nippon India Growth Fund: सालाना रिटर्न

एक साल के दौरान:

इस फंड में बीते 1 साल के दौरान 47.44 फ़ीसदी का रिटर्न दिया।

2 साल के दौरान:

2 साल में कुल रिटर्न 77.07 फ़ीसदी का है।

3 साल के दौरान:

इस फंड के दौरान 3 साल में कुल रिटर्न 99.89 फ़ीसदी दिया है।

5 साल के दौरान:

5 साल के दौरान कुल रिटर्न 139.68 फ़ीसदी का दिया।

10 साल के दौरान:

10 साल के दौरान इस फंड ने कुल रिटर्न 443.55 फ़ीसदी दिया और हर साल मिला औसत रिटर्न 18.43 फ़ीसदी।

Next Story