Multibagger Stock: ₹100000 के बन गए 16 करोड़, इस स्टॉक ने दिया 83500% का रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल!
Havells India Shares Return: आपको बता दें कि हैवेल्स इंडिया के शेयरों ने पिछले कुछ साल में लोगों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कुछ साल पहले कंपनी के शेयरों में एक लाखों रुपए लगाने वाले इन्वेस्टर अब करोड़पति बन चुके हैं। हैवेल्स इंडिया के शेयर 1.40 रुपए से बढ़ कर 1100 रुपए के पार पहुंच गए हैं। इस पीरियड कंपनी के शेयरों ने लोगों को 83500% का रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया।
1 लाखों रुपए के बन गए 16 करोड़ रुपए से ज्यादा
30 मई 2003 को हैवेल्स इंडिया के शेयर बीएसई में 1.38 रुपए के स्तर पर थे। 20 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर बीएसई में 1154.45 रूपए के स्तर पर बंद हुए हैं। आपको बता दें कि 30 मई 2003 को अगर किसी व्यक्ति ने हैवेल्स इंडिया के शेयर पर 1 लाख रुपए का दांव लगाया होता और अपने इन्वेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो बोनस शेयर मिलने के बाद मौजूदा समय में यह पैसा 16.73 करोड रुपए होता। अक्टूबर 2010 में कंपनी ने हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया है। बता दे कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1405.85 रुपए है वही कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1037.80 है।
अब तक शेयरो ने दिया मल्टीबैग्गेर रिटर्न
शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैग्गेर का रिटर्न दिया है। 14 जुलाई 1995 को कंपनी के शेयर बीएसई में 44 पैसे के स्तर पर थे। 20 जनवरी 2023 को हैवेल्स इंडिया के शेयर बीएसई में 1154.45 रुपए के स्तर पर बंद हुए हैं। इंडिया के शेयरों ने पिछले 5 साल में करीब 127 पर्सेंट रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 20% की गिरावट दर्ज की है।