बिज़नेस

Multibagger Share: वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज के शेयर ने कम समय में ही एक लाख को बना दिया ₹400000

Pension Yojana
x
Multibagger Share: पैसों का निवेश करने के लिए शेयर बाजार एक अच्छा ऑप्शन है। शेयर बाजार में निवेश लंबे समय में काफी अच्छा रिटर्न देता है। लेकिन कई बार कुछ शेयर छोटे से समय में ही काफी शानदार रिटर्न दे देते हैं।

Multibagger Share: पैसों का निवेश करने के लिए शेयर बाजार एक अच्छा ऑप्शन है। शेयर बाजार में निवेश लंबे समय में काफी अच्छा रिटर्न देता है। लेकिन कई बार कुछ शेयर छोटे से समय में ही काफी शानदार रिटर्न दे देते हैं। ऐसा ही एक शेयर है वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का, जिसने कुछ ही दिन में काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इस शेयर ने सैकड़ों प्रतिशत का रिटर्न केवल इसी साल में दे दिया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में हफ्ते दर हफ्ते इस शेयर ने कैसा रिटर्न दिया है बताएंगे।

वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का रेट

वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 16 फरवरी 2022 को 148.90 रुपए के रेट पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का रेट आज 7.05 रुपए बढ़ा हुआ है। अगर प्रतिशत में देखा जाए तो यह करीब 4.97 प्रतिशत ऊपर है। इस शेयर में 5 फ़ीसदी का अपर सर्किट है, इसलिए यह शेयर आज इस रेट से ऊपर नहीं जा रहा है। अगर देखा जाए तो इस शेयर का आज न्यूनतम और अधिकतम रेट 148.90 रुपए ही रहा है। वहीं अगर 1 साल का न्यूनतम रेट देखा जाए तो यह 11.65 रुपए का रहा है। वहीं 1 साल का अधिकतम रेट 148.90 रुपए ही है।

निवेशकों को किया मालामाल

वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज का शेयर एक मल्टीबैगर साबित हुआ है। इसने एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक में ही सैकड़ों फीसदी का रिटर्न दे दिया है। यह शेयर 31 दिसंबर 2021 को 34.50 रुपए के रेट पर बंद हुआ था। यानी 1 जनवरी 2022 से लेकर आज तक इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

जनवरी से आज तक का रिटर्न

वेरीमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज के रिटर्न पर अगर नजर डाली जाए तो यह शेयर एक हफ्ते में ₹124 से बढ़कर 141.90 रुपए के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार से एक हफ्ते के दौरान करीब 14.50 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 1 महीने में इस शेयर ने करीब 175 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। इसके अलावा एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक यह रिटर्न करीब 300 फीसदी का रहा है।

तेजी से हुई पैसों में बढ़ोतरी

वेरिमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज के शेयर में अगर किसी ने आज से 1 हफ्ते पहले ₹100000 का निवेश किया तो आज उसकी वैल्यू 1.14 लाख रुपए हो गई है। वहीं अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 महीने पहले ₹100000 का निवेश किया तो इस वक्त उसकी वैल्यू 2.75 लाख रुपए है। वहीं 1 जनवरी 2022 को ₹100000 का निवेश अब बढ़कर करीब ₹400000 का हो गया है।

कैसे बने करोड़पति

वेरीमन ग्लोबल इंटरप्राइजेज के शेयर में 1 जनवरी 2022 को 34.50 रुपए की रेट पर ₹100000 का निवेश कर दिया होगा, तो उस निवेश की वैल्यू इस वक्त ₹400000 से कुछ अधिक है यानी इस दौरान करीब 300 फ़ीसदी का रिटर्न मिल रहा है।

Next Story