मुकेश और नीता अंबानी की सैलरी जान कर आप अपना माथा पकड़ लेंगे
Mukesh Ambani's salary: देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी भले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं लेकिन जब कोई कंपनी होती है तो उसका कोई मालिक नहीं होता कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स होते हैं। आपको ये जान कर हैरानी होगी के मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी समेत तीनों बच्चों को रिलायंस कंपनी की तरफ से मंथली सैलरी मिलती है.
बीते रविवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप के जो आंकड़े सामने आए हैं उसमे कंपनी को भारी भरकम ग्रोथ मिली है। रिलायंस का मार्केट कैप 69,503.71 करोड़ रुपए से बढ़ कर 17,17,265.94 करोड़ रुपए हो गया है.
मुकेश अंबानी को कितनी सैलरी मिलती है
आपको यह जान कर ताज्जुब होगा कि पिछले वित्तीय वर्ष में मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी से एक रुपए कि भी सैलरी नहीं ली. उन्होंने महामारी के कारण खुद को सैलरी देना बंद कर दिया। रिलायंस ने इसकी जानकारी खुद जारी की है। कंपनी ने बताया है कि पिछले फाइनेंशियल ईयर ने मुकेश ने अपनी मेहनत के बदले 0 रुपए सैलरी ली है।
पहले कितनी तनख्वाह लेते थे मुकेश
इस वित्तीय वर्ष से पहले मुकेश अंबानी खुद को सैलरी देते थे. साल 2019-20 में कंपनी मुकेश अंबानी को 15 करोड़ रुपए सालाना के हिसाब से सैलरी देती थी। साल 2008 से मुकेश को 15 करोड़ रुपए सैलरी मिलना शुरू हुई थी तब से अबतक उन्हें इतनी ही सैलरी मिलती है।
नीता अंबानी को कितनी सैलरी मिलती है
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की गैर-कार्यकारी निदेशक हैं. वित्तीयवर्ष 2020-21 में कंपनी ने उन्हें सिर्फ सिटींग फीस के नाम पर 8 लाख रुपए दिए थे और उन्हें कमीशन के तौर पर 1.65 करोड़ रुपए मिले थे।