इस Mutual Fund कंपनी ने लॉन्च किये दो नए फंड्स, मात्र 500 रूपए से कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट
म्यूचुअल फंड्स कंपनियां (mutual funds companies) रोज नए-नए फंड्स लांच कर रही है। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Motilal Oswal Asset Management Company) में मोतीलाल ओसवाल निफ़्टी 200 मोमेंटम 30 ईटीएफ (Motilal Oswal Nifty 200 Momentum 30 ETF) और मोतीलाल ओसवाल निफ़्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty 200 Momentum 30 Index Fund) लॉन्च किए हैं। नया फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जनवरी को खुल गया खुला है और यह 4 फरवरी 2022 को बंद होगा। यह योजनाएं निफ़्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराएंगी। इन दोनों फंड्स में ही आप कम से कम 500 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं
30 इंडेक्स का शानदार प्रदर्शन
फंड हाउस के अनुसार पिछले 15 वर्षों में जोखिम समायोजित रिटर्न के आधार पर निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स ने निफ्टी 200 टीआरआई से शानदार प्रदर्शन किया है। वास्तव में, इंडेक्स में पिछले 15 कैलेंडर वर्षों में से 12 में निफ्टी 200 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी 200 मोमेंटम 30 टीआरआई का औसत 3 साल का रोलिंग रिटर्न निफ्टी 200 टीआरआई से 5.90 फीसद बढ़कर 16.7 फ़ीसदी हुआ।
शुरू कर सकते हैं 500 रुपए से निवेश
फंड का आवंटन 10 फरवरी 2022 को होगा। दोनों फंड्स में आप कम से कम 500 रुपए और 1रुपए के गुणंक में निवेश कर सकते हैं। आप ऑनलाइन स्कीम की यूनिट्स को खरीद या बेच भी सकते हैं। फंड्स का टोटल एक्सपेंस रेश्यों रेगुलर इंडेक्स फंड के लिए 1 फ़ीसदी और ईटीएफ के लिए 0.35 फीसदी है।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार
मोतीलाल ओसवाल एएमसी के अनुसार निफ़्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स उन टॉप कंपनियों को शामिल किया है, जिनमें 6 महीने और 12 महीने में सबसे अधिक मोमेंटम रहा हों। इंटेक्स की कंपनियां निफ्टी 200 एंडेक्स की ही होनी चाहिए और उनकी लिस्टिंग कम से कम 1 साल पहले हुई हो। स्टाॅक का अधिकतम भार 5 फ़ीसदी होगा और इंडेक्स की हर 6 महीने पर जून और दिसंबर में रिबैलेंसिंग होगी।