Most Expensive Cities In The World: दुनिया के 10 सबसे महंगे शहरों की लिस्ट आ गई
Most Expensive Cities In The World: दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप हैरानी में पड़ जाएंगे कि जिन शहरों को आप महंगा मानते हैं वो तो इंटरनेशनल रिपोर्ट के हिसाब से सस्ते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क और सिंगापोर दुनिया के सबसे महंगे शहर हैं.
The Economist Intelligence Unit की इंडेक्स जारी किया है. जिनमे दुनियभर के 175 सबसे महंगे शहरों की लिस्ट जारी की गई है. दुनिया के टॉप 175 महंगे शहरों की लिस्ट में भारत के तीन शहर लास्ट में हैं मतलब अन्य शहरों की तुलना में यहां महंगाई कम है. इस इंडेक्स में चेन्नई को 164, अहमदाबाद को 165 और बेंगलुरु को 161वें रैंक में है जबकि लास्ट में सीरिया का दमस्क और लीबिया का त्रिपोली है.
दुनिया के सबसे महंगे 10 शहर
10 Most Expensive Cities In The World
- सिंगापोर
- न्यूयॉर्क/USA
- तेल अवीव /इजराइल
- हॉन्ग कॉन्ग
- लॉस एंजेलिस /USA
- ज्यूरिख/ स्विट्ज़रलैंड
- जेनेवा/ स्विट्ज़रलैंड
- सैन फ्रांसिस्को/ USA
- पेरिस/ फ़्रांस
- कोपेनहेगन /डेनमार्क
- सिडनी/ ऑस्ट्रेलिया
इस ईस्ट में टॉप 10, 20, 20, 40 यहां तक की टॉप 100 महंगे शहरों में भी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चैन्नई, पुणे, नॉएडा का नाम नहीं है. जबकि यह शहर भारत के सबसे महंगे शहरों में आते हैं. लेकिन दुनिया के पैमाने से देखें तो भारत में उतनी महंगाई नहीं है जितनी अमेरका और रूस में है. भारत के चेन्नई को 164, अहमदाबाद को 165 और बेंगलुरु को 161वें स्थान पर है. मतलब यहां महंगाई कम है.
2022 सबसे महंगा साल रहा
EUI के अनुसार साल 2022 पिछले 20 सालों में सबसे महंगा साल था. जरूरी चीज़ों के दाम 8.1% तक बढे हैं. इसका कारण कोविड, लॉकडाउन और रूस यूक्रेन जंग है.