बिज़नेस

इस पौधे को लगाते ही चुंबक की तरह खिंचता है पैसा, अंबानी ने भी घर में लगाया है यही पौधा, जानिए!

fish farming business
x

मनी 

हर कोई चाहता है की वो पैसे कमाए. ऐसे में पैसा कमाने की हर कोशिश आपके तरफ से की जाती है.

हर कोई चाहता है की वो पैसे कमाए. ऐसे में पैसा कमाने की हर कोशिश आपके तरफ से की जाती है. यदि आप भी घर में पैसो की तंगी से परेशान है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको कई तरह के प्लान बता रहे है जिसमे आप आसनी से पैसे कमा सकते है. घर वास्तुशास्त्र में कई तरह के उपाय बताए गए हैं जिनमे आपको पैसो के बारे में बताया गया है. आक का पौधा भी बहुत ज्यादा शानदार होता है.

वास्तुशास्त्र के अनुसार आक का पौधा (Aak plant) भगवान का प्रिय होता है और बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली माना जाता है. माना जाता है कि इस पौधे से भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करने से कई लाभ और सकारात्मकता आती है.

आक प्लांट

-सफेद आक के पौधे के पत्ते बरगद के पत्तों जितने मोटे होते हैं।

-आक का पेड़ भगवान शिव को बहुत प्रिय है।

-आक का पौधा दक्षिण-पूर्व के बीच लगाया जा सकता है, अर्थात दक्षिण या उत्तर दिशा में लगाया जा सकता है।

-सफेद आक का पौधा घर के मेन गेट के पास या सामने लगाना चाहिए या घर के बाहर गेट के पास रखना चाहिए।

-आक का पौधा इस प्रकार लगाएं कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो ये पौधा आपके दाहिनी ओर हो।

-किसी भी शुभ दिन जैसे पूर्णिमा, एकादशी, मंगल या सोमवार को आक का पौधा लगाएं।

नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story