Mobile Loan: बैंक खाता निल्ल बटे सन्नाटा है तो भी मोबाईल ऐप से उधार मिलेगा ना
अगर आपको पैसों की ज़रूरत है लेकिन बैंक खता में निल्ल बटे सन्नाटा छाया है तो भी चिंता करने की बात नहीं है। आप चाहें तो मोबाइल ऐप से पैसे उधार ले सकते हैं, कई लोग ऐसे हैं जिन्हे पैसों की ज़रूरत है ये तकलीफ हम भी समझ सकते हैं इसी लिए तो ये ज़रूरी आर्टिकल हम आपके लिए लेकर आये हैं। आज हम आपको बताएंगे की मोबाईल के ज़रिये लोन कैसे निकाल सकते हैं। आप मोबाइल के ज़रिये बिना समय बर्बाद किए आसानी से पर्सनल लोन निकाल सकते हैं।
कैसे लोन मिलेगा
आपको अगर लोन की ज़रूरत है तो हम आपको पर्सनल लोन निकालने की पूरी जानकारी देंगे। वैसे तो इंटरनेट में कई वेबसाइट्स और आप्लिकेशन हैं लेकिन उनमे से कई फ्रॉड हैं, लेकिन 2 ऐप ऐसे हैं जिनपर भरोसा किया जा सकता है। पहला है धनि एप और दूसरा मनी टेप ऐप।
Dhani App
अगर आप Dhani app से लोन लेना चाहते हैं तो इसमें आवेदन करने के लिए पूरी प्रोसेस हम आपको बताएंगे। धनि ऐप से आप 1 हज़ार से 15 हज़ार रुपए तक का लोन उठा सकते हैं। आपको 12 से 28 प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा। धनि ऐप से पैसा निकालने के लिए आपको सबसे पहले धनि डाउनलोड करना होगा, इसके बाद अपना नंबर डाल कर रेजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आपको पर्सनल लोन ऑप्शन दिखेगा, उसमे क्लिक करने के बाद कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आप भर दीजियेगा। 24 घंटे के बाद आपको मेसेज के ज़रिये जाएगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं। अगर आपका लोन पास होता है तो आपसे अकाउंट नंबर और IFSC माँगा जाएगा और लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Money Tap Aap
ये कंपनी भी एक पर्सनल लोन देने वाला ऐप है इसके ज़रिये आप 3 हज़ार से 5 लाख तक का लोन उठा सकते हैं। सबसे पहले आपको ये ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना G mail अकाउंट रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आपसे जो जानकारी मांगी जाएगी उसको भर दीजिए अब प्री अप्रूवल का मेसेज आएगा। इसके बाद एक एजेंट आपके घर आएगा जो बैंक दस्तावेजों और KYC फीड करेगा। इसके बाद आपको मांगी गई रकम का लोन देदिया जाएगा।