Farming Business Idea: इस पौधे की करें खेती, होगा लाखो का फायदा, जानिए!
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में खेती कर लोग अच्छा-खासा पैसा कमा रहे है। इसी कारण कई बड़े और पढ़े-लिखे युवा सरकारी नौकरी छोड़कर खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
इसी क्रम में आज हम आपको ऐसे ही कृषि पर आधारित बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शुरू कर कर आप महीने में ₹600000 आसानी से कमा सकते हैं अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि महीने में ₹600000 देने वाली कृषि कौन सी है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करते कि इस पोस्ट को आखिर तक पड़ेगा-
Saffron Farming Business: कितनी होगी कमाई
आपने जानते हैं कि केसर की सबसे महंगी खाने की वस्तु में से एक है और इसे अगर आप आज की तारीख में बाजार से खरीदने जाएंगे तो बाजार में केसर 1 किलो ₹250000 से लेकर ₹300000 के बीच आपको मिलेगा इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आप इसकी खेती कर महीने में किस प्रकार ₹600000 कमा सकते हैं I
Saffron Farming Business: मिट्टी कैसी होनी चाहिए
केसर की खेती करने के लिए रेतीली, चिकनी, बलुई या फिर दोमट मिट्टी होना जरूरी है। लेकिन केसर की खेती अन्य मिट्टी में भी आसानी से हो जाता है। खेत में पानी का जमाव बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए नहीं तो पूरी फसल बर्बाद हो सकती है। लिहाजा ऐसी जमीन का चयन करें जहां पानी न भरे
Saffron Farming Business: जलवायु
केसर की खेती समुद्र तल से 1500 से 2500 मीटर की ऊंचाई पर होती है। इस खेती के लिए ठीकठाक धूप की भी जरूरत होती है। ठंड और बरसात के मौसम में केसर की खेती नहीं की जाती है। जहां गर्म मौसम है, वहां इसकी खेती करना बेहतर रहता है।
Saffron Farming Business: इनकम कितनी होगी
केसर की खेती (Saffron Farming) कर आप महीने में 6 लाख आसानी से कमा सकते हैं इसके लिए आप तो के शेयर खरीदने वाले कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं जो आपसे थोक भाव में केसर खरीद कर आपको अच्छा खासा पैसा देगी I
अगर आप पूरे साल में 2 किलो केसर अपने खेतों में पैदावार कर लेते हैं तो आप तो समझ जाइए कि आप साल में ₹600000 आसानी से कमा सकते हैं 1 किलो केसर की कीमत आज की तारीख में ₹300000 है I