बिज़नेस
Medicines Ban: इन 14 दवाइयां पर लगा बैन, आपके घर में है तो तुरंत बाहर फेके
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
4 Jun 2023 10:32 AM IST
x
Medicines Ban: सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी है.
Medicines Ban: सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी है. अब से देश में इन दवाओं की बिक्री नहीं होगी. सरकार की ओर से बैन की गई दवाओं में खांसी, जुकाम, सांस से जुड़े इन्फेक्शन के इलाज के लिए उपलब्ध हैं.
सरकार ने बुखार, दस्त, खांसी, जुकाम, सांस से जुड़े इन्फेक्शन के इलाज के लिए उपलब्ध कॉम्बिनेशन पर रोक लगाई है. ऐसे FDC पर कई एक्सपर्ट्स लगातार विरोध करते आ रहे हैं. कई देशों में इन्हें बैन भी किया गया है.
नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि व्यापक जनहित में इन एफडीसी के निर्माण, बिक्री या वितरण पर रोक लगाना जरूरी है. लंबे समय से लंबित यह कदम एक्सपर्ट कमिटी और औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है.
Next Story