Meaning Of X In Train: ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ही बनाया जाता है X का निशान?
Meaning Of X In Train
Meaning Of X In Train: आपने कभी ट्रेन के पीछे वाले डिब्बे पर लगे X के बारे में पता किया है। आखिर ये अक्षर क्यों लिखा होता है, कभी जानने की कोशिश की है, जानिए आखिर ये शब्द यहां क्यों लिखा होता है। ट्रेन की बोगियों पर कुछ चिह्न (Sign) बने होते हैं. बता दें कि इन चिह्नों का अपना ही महत्व होता है.
ये होता है महत्व Train Ke Dibbe Me X Nishan Ka Matlab kya hota hai
-ट्रेन के डिब्बे के पीछे लिखे X का मतलब होता है कि ये डिब्बा ट्रेन का आखिरी कोच है। ये अक्षर ट्रेन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आखिरी डब्बे पर सफेद-पीले रंग में लिखा जाता है।
-ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बना हुआ ये बड़ा-सा X आम लोगों के लिए नहीं, बल्कि रेल अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बनाया जाता है. ट्रेन के पीछे बना हुआ X का ये निशान इस बात का संकेत देता है कि वो ट्रेन का आखिरी डिब्बा है.
Did you Know?
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 5, 2023
The letter ‘X’ on the last coach of the train denotes that the train has passed without any coaches being left behind. pic.twitter.com/oVwUqrVfhE
-ये बड़ा-सा X यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों पर लिखा जाता है. इसका मतलब होता है कि यह उस ट्रेन का आखिरी डिब्बा है. ये निशान सफेद और पीले रंग के होते हैं.
-इस अक्षर को देखकर मास्टर को समझ आ जाता है कि पूरी ट्रेन गुजर चुकी है, साथ ही यात्रियों को भी समझ आ जाता है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ गई है।