बिज़नेस

Maruti Suzuki Q4 Result: मारुति सुजुकी इंडिया का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़ा

maruti suzuki Q4 result
x
Maruti Suzuki India का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Net Profit) मार्च 2022 तिमाही में 51.14 फ़ीसदी बढ़ गया।

Maruti Suzuki consolidated net profit: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Net Profit) मार्च 2022 तिमाही में 51.14 फ़ीसदी बढ़ गया। नतीजों के अनुसार, पिछली तिमाही कंपनी ने जनवरी-मार्च 2022 में 1875.8 करोड रुपए का मुनाफा हासिल किया था जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1,241.1 करोड रुपए था।

हालांकि सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री 0.1 फ़ीसदी घट गई। घरेलू बिक्री पर सबसे अधिक फर्क पड़ा और यह 8 फ़ीसदी कम रही। जबकि निर्यात सबसे अधिक मार्च तिमाही में रहा। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि, वित्त वर्ष 2022-21 के लिए बोर्ड ने ₹60 प्रति शेयर के डेविडेंड की सिफारिश की है।

कंपनी का सालाना आधार पर कंसालिटेड नेट प्रॉफिट:

कंपनी का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 51 फ़ीसदी बढ़ा लेकिन पूरे वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो कंपनी का कंसालिडेटेट नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) सालाना आधार पर 4,389.1 करोड रुपए से 11.6 फ़ीसदी गिरकर 3,879.5 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की कमाई में बढ़ोतरी हुई और वित्त वर्ष 2021-22 में कंसालिडेटे टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 70,372 करोड रुपए से बढ़कर 88,329.8 करोड़ रुपए हो गया।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 13.4 फ़ीसदी 16,52,653 अधिक गाड़ियां बेची थी और घरेलू बिक्री देश 3.9 फ़ीसदी अधिक 14,14,277 यूनिट्स की बिक्री हुई।

Maruti Suzuki Q4 Results:

सालाना आधार पर कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 51.14 फीसदी बढ़कर 1,241.1 करोड रुपए से 1875.8 करोड रुपए पर पहुंच गया।

मार्च 2021 तिमाही में कुल कमाई 24,034.5 करोड़ रुपए से बढ़कर मार्च 2022 तिमाही में 26,749.2 करोड रुपए हो गया।

चिप की किल्लत के चलते उत्पादन हुआ प्रभावित:

बीते वित्त वर्ष में चिप की किल्लत के चलते करीब 2.70 लाख गाड़ियों का उत्पादन प्रभावित हुआ। जिसमें अधिकतर घरेलू मॉडल की गाड़ियां थी।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story