Marriage Loan: अब शादी के बजट की टेंशन छोड़ो, मैरिज लोन से हो जाएगा काम
Marriage Loan: अगर आपके घर परिवार या फिर दोस्त रिश्तेदार के घर में शादी होनी है और उनके पाद ब्याह रचाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो भी कोई टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है। शादी करने के लिए भी लोन दिया जाता है, जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने कई बैंक और गैर बैंकग वित्तीय कंपनिया शादी के लिए लोन प्रोवाइड करवाती हैं। तो अब शादी के भारी भरकम खर्चे की चिंता छोड़िये और मरीज लोन लेकर जश्न मनाइये।
क्या है मरीज लोन (Marriage loan)
मैरिज लोन एक तरह से पर्सनल लोन होता है, या आप पर्सनल लोन लें या फिर मैरिज लोन एक ही बात होती है। वैसे आप अलग से सिर्फ शादी के लिए लोन भी ले सकते हैं। कई बैंक कई प्रकार के मैरिज लोन ऑफर करते हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
क्या फायदा है ये लोन लेने से
मैरिज लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा तो ये होता है कि ये आपके सभी ज़रूरी एक्सपेंसेस के काम आता है। शादी ब्याह के खर्चे मैरिज लोन का इस्तेमाल कर के किए जा सकते हैं और अपनी सेविंग्स को बचाया जा सकता है। बाद में किश्त के रूप में इंटरेस्ट के साथ आपको लोन बैंक को चुकता करना पड़ता है।
सेविंग्स की होगी बचत
भारत में शादी करना और खास कर बेटी की शादी करना बड़ा खर्चीला काम है। इंडिया में बेटी की शादी मतलब सामने वाले को कपडे से लेकर फ्रिज, कूलर, ऐसी, बेड, अलमारी, चारपहिया गाडी और ना जाने क्या क्या देना पड़ता है। घर वालों ने जितनी भी सेविंग्स की होती हैं वह खर्च हो जाती है। मरीज लोन से ये फायदा होता है कि आपको एक साथ पैसा खर्चा नहीं पड़ता, बैंक जो आपको लोन देता है उसी से पूरा काम हो जाएगा और आपको आसान किश्तों में कर्ज चुकाना पड़ता है