बिज़नेस

घर के बाहर ये पेड़ लगा डाला तो मच्छर नहीं कर पाएंगे झिंगालाला! कमाई होगी अलग

घर के बाहर ये पेड़ लगा डाला तो मच्छर नहीं कर पाएंगे झिंगालाला! कमाई होगी अलग
x
महोनगी के पेड़ होने से मच्छर आसपास भी नहीं भटकते हैं और इन पेड़ों की लकड़ियां बहुत महंगी बिकती हैं

महोनगी के पेड़ों की खेती: क्या आप मच्छरों से परेशान हैं? और कमाई-धंधा भी कुछ नहीं हो रहा? तो घर में मच्छर मारने से अच्छा उन्हें आने से रोक ही क्यों नहीं देते, और इसी के साथ बलभर पैसा भी पीट डालिये। अब आप बोलोगे 'ये क्या बकैती है? मच्छर को आने से कैसे रोकें और रोक भी दिए तो पैसा कौन से पेड़ में लगा है कि तोड़ लेंगे?' तो मेरे मित्र ये खबर है थोड़ी विचित्र मगर पूरी पढ़ने के बाद ही आप हो जाएंगे संतृप्त।

पेड़ लगाकर मच्छर कैसे रोकें?

Anti Mosquito Tree: मच्छर भगाने के लिए मार्केट में ऑल आउट और मॉस्किटो आता है जिनसे कितना मच्छर भागते हैं ये तभी पता चल जाता है जब रात में रजाई के अंदर से उनकी पिपहिरी कानों में बजने लगती है. अश्नीर ग्रोवर की भाषा में बोलें तो ये सब मॉस्किटो रेप्लिकेंट दोगलापंति है. अलग से आपके फेफड़ों को नुकसान जरूर पहुंचा देती है. लेकिन प्रकृति भी बड़ी दयालु है इंसान अच्छे से जिए खाए कमाए इसकी पूरी व्यवस्था करके रखी हुई है. (प्रकृति कोई लड़की नहीं भाई हम मदर नेचर की बात कर रहे)

एक पेड़ होता है जिसे महोगनी का पेड़ (Mahogany Tree) कहा जाता है. जहां कहीं भी महोगनी ट्री लगा रहता है वो इलाका मच्छरों और कीड़े मकोड़ो से फ्री रहता है. क्योंकि इसमें औषधीय गुण होते हैं जिनका इस्तेमाल खुद मॉस्किटो रेप्लिकेंट बनाने वाली कंपनियां करती हैं. इसके पत्तियों और बीजों का इस्तेमाल एंटी मॉस्किटो स्प्रे, कोइल और लुब्रिकेंट बनाने में किया जाता है. साथ ही तेल, साबुन, पेंट, वार्निश और कई तरह की दवाई भी बनाई जाती है. इसकी छाल से कई रोगों का इलाज किया जाता है.

तो अगर आप अपने घर के आसपास इस पेड़ के पौधों को लगा देते हैं तो मच्छर-मख्यियां आपके दहलीज में कभी झिंगालाला नहीं कर सकेंगे।

महोगनी पेड़ से कमाई कैसे होगी

Mahogany Tree Farming: जिसने भी महोगनी के पेड़ की खेती की है उसने दबा कर पैसा कमाया है. इस पेड़ की भूरे रंग की लकड़ी आपको हरे-लाल नोट देती है. इस पेड़ की लकड़ी से लेकर छाल और पत्तियां सहित बीज मार्केट में बिकते हैं. इसे उगाने के लिए सामान्य वातावरण काफी है. अगर आप पहाड़ी इलाके में नहीं रहते हैं तो बधाई हो आप महोगनी की खेती कर सकते हैं.

लेकिन ऐसा नहीं है कि पौधा रोपते ही कमाई शुरू हो जाएगी। कम से कम 12 साल का इंतज़ार करना पड़ेगा बॉस. एक महोगनी का पेड़ पूरी तरह से बढ़ने में 12 साल का समय लेता है. इसके बीज मार्केट में एक हज़ार रुपए किलो बिकते हैं और इसकी लकड़ी 2200 रुपए प्रति क्यूबिक फ़ीट के हिसाब से बिकती है. यहां तक की कंपनियां वाले इसकी पत्तियां भी बिन-बिन के ले जाते हैं.

इसकी लकड़ी से प्लाई बनती है और पानी के जहाज में इसी लकड़ी का इस्तेमाल होता है. क्योंकि यह जल्दी खराब नहीं होती और ड्यूरेबल रहती है. अगर आप सही प्लानिंग के तहत इसकी खेती शुरू करें तो 12 साल बाद करोड़पति बन सकते हैं.

तो मच्छर मकौड़े भगाने के साथ-साथ हुई न आपकी कमाई?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story