IMD Weather Forecast: बन रहा है लो प्रेशर एरिया, अगले 5 दिनों तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के आसार
Bihar Next 5 Days Weather Forecast, बिहार में अगले 5 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा?: भारत मौसम विज्ञान विभाग के आज के सिनोप्तिक विश्लेषण के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से, उत्तरी ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है तथा मॉनसून द्रोणी रेखा श्रीगंगानगर, रोहतक लखनऊ से होते हुए राज्य के गया जिले से गुजर रही है इनके संयुक्त प्रभाव से राज्य में बंगाल की खाड़ी से आद्रता का प्रवाह बढ़ गया है।
जिसके प्रभाव से राज्य में अगले पाँच दिनों के दौरान वर्षा कि गतिविधि में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान राज्य के कुछ जिलों के एक दो स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने कि प्रबल संभावना है। साथ ही राज्य कि अधिकांश जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 29, 2023
इस मौसम के संभावित प्रभाव
- नदियों के जल स्तर में वृद्धि
- भारी बारिश के दौरान दृश्यता में प्रभावी कमी | वज्रपात से जान-माल एवं पशु की हानि की संभावना
- शहरों के निचले स्थानों में जलजमाव
- आंधी वज्रपात / ओलावृष्टि से खड़े फसलो एवं फलदार वृक्षों को नुकसान
- झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को नुकसान
क्या करें और क्या न करें?
- वर्षा के समय नदियों में नहाने/ तैरने / नाव संचालन इत्यादि कार्य न करे।
- बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर किसानों तथा नागरिकों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी जाती हैं।
- पेड़ों के नीचे और विशेष रूप से अलग-थलग पेड़ों के नीचे आश्रय न लें, क्योंकि ये बिजली के सुचालक होते हैं।
- किसान भाइयों को ख़राब मौसम के दौरान कृषि कार्य को स्थगित करने तथा मौसम साफ़ होने के उरान्त कृषि कार्य सम्पादित करने की सलाह दी जाती है।