बिज़नेस

Low Investment Business: सिर्फ 2 लाख रुपए से शुरू करें ये बिज़नेस, कमाई की नहीं रहेगी सीमा

Earn 5 lakh rupees every month by starting this business, know the whole process
x
Low Investment Business: आज आपको ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे आप कम लगत के साथ अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

Low Investment Business: आजकल का ज़माना स्टार्टप का है, हर कोई बिज़नेस शुरू करना चाहता है लेकिन पैसों की कमी अच्छे-अच्छे बिज़नेस आईडिया की वाट लगा देती है। लेकिन फ़िक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है ऐसे कई बिज़नेस आईडिया हैं जिन्हे कम लागत से शुरू किया जा सकता है और हर महीने लाखों की कमाई भी की जा सकती है। आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया देने वाले हैं जो सिर्फ 2 लख रुपए से शुरू किया जा सकता है। खास बात तो ये है की इस बिज़नेस कोक शुरू करने के लिए सरकार भी आपकी मदद करेगी और बिज़नेस के लिए पैसे भी देगी।

पापड़ बनाने का बिज़नेस सबसे बेस्ट (Papad making business)

पापड़ बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको स्विफ़्टर,दो मिक्सर, प्लेटफार्म बेलेंस,इलेक्ट्रिसिटी ऑपरेटेड ओवन,मार्बल टेबल टॉप, चकला बेलन, बर्तन और रैक्स जैसे मशीनरी की ज़रूरत पड़ेगी,इसके अलावा पैकेजिंग मशीन भी खरीदनी पड़ेगी। सुनने में पापड़ बनाने का बिज़नेस भले ही कम मुनाफा वाला समझ में आये लेकिन अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते हैं तो हर महीने एक लाख रुपए से ज़्यादा की कमाई कर सकते हैं।

250 वर्गफुट की जगह काफी है

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज़्यादा स्पेस की भी जरूरत नहीं है आप इस बिज़नेस को 250 वर्गफुट सकते हैं। इतनी जगह में 5 से 7 लोगों का स्टाफ आसानी से काम कर सकता है और मशीनरी को भी फिक्स किया जा सकता है।

खुद लगाने होगें 2 लाख रुपए (Low investment business)

इस बिज़नेस को मीडियम स्केल में शुरू करने के लिए कम से कम 6 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा जिसमे, 3 महीने तक कर्मचारियों की सैलरी का बैकअप, इलेक्ट्रिसिटी बिल, दुकान खा खर्चा भी ऐड है. आप चाहें तो लेबर कर्मचारियों की संख्या में कमी कर के खुद भी अपने बिज़नेस में हाथ बटा सकते हैं। सबसे ज़्यादा कॉस्ट पेकिंग मशीन की होती है जिसकी कीमत लगभग 2 से ढाई लाख के बीच होती है लेकिन आप मैन्युअल मशीन लेकर अपने बुसिनेस इन्वेस्टमेंट को काफी कम कर सकते हैं। वैसे बिज़नेस को अच्छे ढंग से शुरू करने ही सही रहेगा इसके आपको अपनी जेब से सिर्फ 2 लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे और बाकी मुद्रा लोन के तहत 4 लाख रुपए का लोन आपको मिल जाएगा। आप लोन अमाउंट को 5 साल में लौटा सकते हैं।

Next Story