बिज़नेस

कम इन्वेस्टमेंट में इससे अच्छा बिज़नेस नहीं हो सकता, जाने कई Low Investment Business Ideas

Business Ideas in hindi
x
Low Investment Business Idea: किसी के महल में नौकर होने से अच्छा अपनी झोपडी का मालिक होना होता है

Low Investment Business Idea: आपने यह कहावत ज़रूर सुनी होगी " किसी के महल में नौकर होने से अच्छा अपनी झोपडी का मालिक होना होता है" यह बिलकुल सच्ची और पक्की बात है. आप चाहें किसी कंपनी के सीईओ ही क्यों ना हों आप हमेशा अपने मालिक के अंडर में ही काम करेंगे चाहें आप कलेक्टर और कमिश्नर ही क्यों ना हों आप सरकार के मुलाज़िम ही कहलाएंगे लेकिन सड़क में कचौड़ी बेचने वाला शख्स अपनी दुकान का मालिक कहलाता है।

वैसे अब देश में स्टार्टअप बिज़नेस का क्रेज बढ़ने लगा है, वो युवा पहले सरकारी नौकरी के लिए दिन-रात किताबों में घुसा रहता था अब वो कम लागत वाले बिज़नेस स्थापित कर के उद्यमी बन रहा है, यह ना सिर्फ रोजगार का सृजन करता है बल्कि देश की तरक्की में भी साथ देता है। अगर आप भी खुद का कोई बिज़नेस स्टार्ट करने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास बिज़नेस करने के लिए सिमित पैसे हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।

फ़र्टिलाइज़र सीड स्टोर (How to Start Fertilizer Seed Store Business)

किसानों में हमेशा खेती करने के लिए बीज की जरूरत रहती है, ऐसे में वो अपने पास वाली दुकान में ही जाकर बीज खरीदते हैं. लेकिन भारत के हर गाँव में बीज भंडार और दुकान नहीं होती। आप अपने नजदीकी गांव या कस्बाई इलाके में एक फर्टिलाइज़र सीड स्टोर शुरू कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं. वहीं अगर आप सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ भी अपने ग्राहकों को देते हैं तो आपकी दुकान की तरफ किसान खींचे चले आयेगें। इस बिज़नेस को छोटी लागत से शुरू किया जा सकता है।

शहर में उपज बेचना

खेतों में होने वाले उपज का लाभ अगर मंडियों में नहीं मिलता है तो आप उस उपज को शहर वाले इलाके में बेच सकते हैं. ज़ाहिर है इस काम में मेहनत बहुत है लेकिन कम समय में आप अच्छा कस्टमर बेस बना सकते हैं. आप शहर में आलू, प्याज, शहद, छांछ, घी, दही, सब्जिया बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

ऑर्गेनिक फार्मिंग (How to Start Organic Farming Business)

देश में अब लोग अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए आर्गेनिक रूप से उगाई गई सब्जियों को खाने लगे हैं, और इसके लिए लोग ज़्यादा कीमत भी देते हैं. खेती में बढ़ते केमिकल के इस्तेमाल से सब्जियां ज़्यादा जल्दी पक जाती हैं लेकिन यह ज़हर खाने जैसा ही होता है। लोग बा जागरूक हो रहे हैं और आर्गेनिक बिना किसी केमिकल के डाल कर उगाई गई सब्जियों को खाने लगे हैं।

कोल्ड स्टोरेज (How to Start Cold Storage Business)

गांव में सब्जियों को फलों को स्टोर करने की सुविधा नहीं रहती है, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा ना होने के कारण फल और सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं। ऐसे में इस मौके का फायदा उठाते हुए आप, ग्रामीण इलाकों में कोल्ड स्टोरेज का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। हां इसमें खर्चा थोड़ा ज़्यादा होता है लेकिन इस बिज़नेस का सक्सेस रेट काफी हाई होता है। आप अपने कोल्ड स्टोरेज बिज़नेस की शुरुआत छोटे लेवल से कर सकते हैं।

पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry Farming)

अगर आप के पास छोटी सी जमीन है तो आप इस बिज़नेस को 2 तरीको से शुरू कर सकते हैं, आप मुर्गियों के अंडे भी बेच सकते हैं और चिकन के मीट का भी व्यापर कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आप अपने जिले के कृषि या फिर उद्योगिक प्रशिक्षण संसथान से ट्रेनिंग लेलें तो ज़्यादा सही रहेगा। .

Next Story