बिज़नेस

List Of Elon Musk's Companies: Twitter से लेकर Tesla, जानें एलन मस्क की कितनी कंपनियां हैं

List Of Elon Musks Companies: Twitter से लेकर Tesla, जानें एलन मस्क की कितनी कंपनियां हैं
x
How Many Companies Does Elon Musk Owns: एलन मस्क कितनी कंपनियों के मालिक हैं? आपको कितनी पता हैं?

Elon Musk's All Companies Name: रईसी होतो US में रहने वाले दुनिया के सबसे बड़े धन्नासेठ एलन मस्क जैसी। मजाक-मजाक में 44 बिलियन डॉलर फेंककर Twitter खरीद लिया और उसे सुपर ऐप बनाने की बातें करने लगे. एलन मस्क भले ही एक मजाकिया बिजनेसमैन हों और मजाक-मजाक में काम करते हों मगर काम के साथ कभी मजाक नहीं करते। इंडिया में Elon Musk के करोड़ों फैंस हैं लेकिन लोगों को उनकी गिनी चुनी कंपनियों के बारे में ही मालूम है. जबकि मस्क Tesla, Twitter, Starlink और SpaceX के अलावा भी कई कंपनियों के मालिक हैं.

एलन मस्क कितनी कंपनियों के मालिक हैं

How many companies does Elon Musk own:

1. Tesla

मस्क भाई Electric Car बनाने वाली कंपनी Tesla के सीईओ और फाउंडर हैं. 2008 से शुरू हुई इस कंपनी की बनाई कारों की पूरी दुनिया में डिमांड है. मस्क को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनाने में टेस्ला ही है.

Tesla Market Value: मस्क की टेस्ला की मार्केट वैल्यू 716.06 बिलियन है एलन मस्क का लक्ष्य है कि टेस्ला का मार्केट कैप Apple और Saudi Aramco को मिलाकर जितना बने उतना बनाना है. Apple की मार्केट वैल्यू 2.5 ट्रिलियन है और Saudi Aramco की 2.5 ट्रिलियन

2. SpaceX

इस कंपनी का हेडक्वाटर कैलिफोर्निया में है. जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी. इस कंपनी की बदौलत मस्क इंसानों को मंगलग्रह में बसाना चाहते हैं और वो इसके लिए काफी सीरियस हैं. कह लें कि मस्क पैसा ही इसी लिए कमा रहे हैं ताकि वो अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा कर सकें। इसी के साथ वह स्पेस टूरिज्म का बिज़नेस करते हैं.

3. Neuralink

यह मस्क की माइंड चिप बनाने वाली कंपनी है जो अभी सिर्फ एक्सपेरिमेंट कर रही है. मस्क ऐसी चिप बना रहे हैं जिसे इंसानों के दिमाग में घुसेड़ दिया जाए तो उनका ब्रेन चाचा चौधरी से भी तेज हो जाए. इसी के साथ नर्वस सिस्टम से जुडी बीमारी, जैसे लकवा, ब्रेड डेड ये सब इस चिप से ठीक हो जाएगा। इसकंपनी ने एक बंदकर के अंदर चिप घुसेड़ कर उसे रिमोट से कंट्रोल कर लिया था

4. The Boring Company

यह एक टनल कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसे 2016 में शुरू किया गया था. इस कंपनी का काम ऐसी इलेक्ट्रिक टनल बनाने का है जो हाई स्पीड में लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल को कम समय में पूरा करती है.

5. Open AI

AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मस्क की इस कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी. जिसका लक्ष्य ऐसा AI बनाना है जो बिलकुल इंसान जैसा दिमाग वाला हो मगर उससे ज़्यादा स्मार्ट हो. जो खुद चीज़ों को समझे और जानें

6.Zip 2

Elon Musk और उनके भाई Kimbal Musk ने 1995 में कंपनी बनाई थी Zip2 जो एक बिज़नेस डायरेक्टरी है. यह कंपनी इंटरनेट मैप्स और डायरेक्शन बताती है. लेकिन इस कंपनी को मस्क ने 1999 में Compaq Computer Corporation. को बेच दिया था

7. X.Com

1999 में मस्क ने ऑनलाइन बैंक X.Com बनाया था. लेकिन ये नहीं चली

8.PayPal

Paypal का नाम तो अपने सुना होगा, इस कंपनी को भी मस्क ने अपने साथियों के साथ बनाया था. बाद में Ebay ने इसे खरीद लिया और 2015 के बाद यह एक स्वतंत्र कंपनी बन गई

9. Twitter

Twitter के नए मालिक मस्क ही हैं जिसे उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है

Next Story