इस राज्य में महंगी हुई शराब, जाने अब कितना चुकाना पड़ेगा दाम
देश में शराब प्रेमियों की कमी नहीं है। लेकिन कुछ शराब प्रेमियों को अब झटका भी लग सकता है। क्योंकि शराब की कीमत केरल में बढ़ा दी गई है। सरकार ने फैसला लेते हुए शराब की बिक्री पर 4 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही केरल के मुख्यमंत्री ने शराब को लेकर मंत्रि मंडल की बैठक में और भी कई निर्णय लिए हैं।
भारत में बनी विदेशी शराब के दाम बढ़ेंगे
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में विदेशी शराब का उत्पादन और बिक्री करने वाली भट्टियों डिस्टिलरीज गाए जाने वाले 5 प्रतिशत कारोबार पर टीओटी को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
इस बैठक में सामान्य बिक्री कर अधिनियम 1963 के तहत विदेशी शराब पर लगाए जाने वाले 4 प्रदेश कर को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि थोक व्यापारी केरल स्टेट बेवरेजेज कारपोरेशन को भंडारण मार्जिन प्रत्येक प्रतिशत वृद्धि करने की मंजूरी दी गई है।
वहीं सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान में निगम भट्टियों से खरीदी गई विदेशी शराब की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय के बाद शराब की कीमत में कुछ हद तक वृद्धि होगी।