बिज़नेस

Life Certificate: पेंशनरों के लिए जरूरी सूचना, 13 दिन में अपने बैंक में जमा करें यह कागज, नहीं तो बंद हो जाएगी पेंशन

fish farming business
x

मनी 

पेंशनर्स के लिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कम समय बचा है.

Life Certificate: रिटायर होने के बाद पेंशन ही ज्यादातर कर्मचारियों की आर्थिक आमदनी का माध्यम है। जिसके माध्यम से वह अपनी जरूरत को पूरा कर पाते हैं। ऐसे में अगर पेंशन बंद हो जाये तो लोगों को भारी परेशानी हो सकती है। पेंशन धारकों को चाहिए वह समय पर अपने काम पूरे कर लें। जिससे उनकी पेंशन न बंद हो जाय। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पेंशनर 13 दिन अपना जीवन प्रमाण पत्र अपने बैंक में जमा कर दें। इसके जमा न करने पर मिलने वाली पेंशन बाधित हो सकती है।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने शेष बचे 13 दिन

पेंशनधारकों के लिए अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए 13 दिन शेष बचे हुए है। या कहें के इस नवम्बर के महीने में अगर 13 दिन शेष बचे हुए हैं तो इसका मतलब है कि इस महीने की आखिरी तारीख तक हर हाल में पेशनधाराकों को अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करना आनिवार्य है।

एसबीआई ने शुरू की नई वेबसाइट

जानकारी के अनुसार एसबीआई ने पेशनरों के लिए एसबीआई पेंशन सेवा नाम से वेबसाइट शुरू की है। जिसमें पेशन से जुडी सभी जानकारी मौजूद होती है। इस वेबसाइट के माध्यम से पेशनर को सभी जानकारी एक जगह मिल जाती है।

इस वेबसाइट की क्या है खासियत

एसबीआई द्वारा शुरू की गई इस वेबसाइट में पेशन धारकों को कई आसान सुविधाएं प्राप्त होती हैं। जिसमें पेशन धारक पेशन सेवा पोर्टल के माध्यम से अपनी पेंशन पर्ची व फार्म 16 डाउनलोड कर सकते हैं। लेनदेन से सम्बंधित जानकारी भी इसके माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। वहीं एरियर कैल्कुलेशन शीट डाउनलोड का जानकारी ले। निवेश सम्बंधी जानकारी, जीवन प्रमाणपत्र का स्टेटस तथा पेंशन प्रोफाइल को आसानी से देख सकते हैं।

Next Story