बिज़नेस

LIC IPO Share Price: मई के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा देश का सबसे बड़ा LIC IPO, जानें सबकुछ

LIC ipo latest update
x
LIC IPO Share Price: LIC ने अपने IPO के लिए 902-949 रुपए प्रति शेयर का प्राइज़ बैंड तैयार किया है

LIC IPO Share Price: लम्बी रुकावट के बाद अब जाकर सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO लॉन्च करने वाली है. LIC ने IPO के लिए शेयर प्राइज़ 902 रुपए से 949 रुपए तक बैंड तैयार किया है। पहले सरकार LIC की 5% हिस्सेदारी बेचने वाली थी लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ 3.5% कर दिया गया है. जहां LIC IPO से पहले 50 हज़ार करोड़ के करीब अमाउंट जुटाने वाली थी वह अब घटकर 21 हज़ार करोड़ रह गई है. फिर भी LIC का IPO भारतीय शेयरमार्केट के इतिहास में देश का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी के IPO है.

LIC IPO Launch Date: अभी कोई तारिख फिक्स नहीं हुई है, लेकिन इतना पक्का है कि मई महीने के पहले हफ्ते में ही LIC का IPO लॉन्च हो जाएगा, जहां कंपनी 21000 करोड़ रुपए जुटाने के लक्ष्य से IPO शुरू करेगी, फॉरेन इन्वेस्टमेंट के लिए सरकार ने IPO साइज़ के 20% हिस्से को रिज़र्व रखा है और 10% LIC के पॉलिसी होल्डर्स के लिए आरक्षित है. बाकी 70% आम इन्वेस्टर्स के लिए ओपन रहेगा

LIC IPO कब लॉन्च होगा

मार्च के पहले सप्ताह में LIC का IPO आएगा तारिख का ऐलान संभवतः एक दो दिन में कर दिया जाएगा, और IPO 9 तारिख को बंद भी हो जाएगा। पहले LIC IPO 10 मार्च को जारी होने वाला था, लेकिन रूस-यूक्रेन जंग में मार्केट बहुत डाउन चला गया था इसी लिए सरकार ने देश के सबसे बड़े IPO को लॉन्च करने में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहती थी, अब जाकर LIC अपना IPO लाने वाली है.


Next Story