बिज़नेस

दुकान पर कम आ रहे हैं ग्राहक तो करें ये टोटका, फिर आने लगेगा पैसा ही पैसा, पलभर में लगने लगेगी भीड़, जानिए कैसे?

bank of baroda loan scheme
x
दुकान में जब तक ग्राहकों (customer) की लाइन न लग जाए तब तक दूकान अच्छी नहीं लगती है.

दुकान में जब तक ग्राहकों (customer) की लाइन न लग जाए तब तक दूकान अच्छी नहीं लगती है. खाली दुकान से निगेटिव शक्ति आती है और अलग से टेंशन भी बन जाती है. अगर आप दुकान में बैठकर मक्खियाँ मार रहे है तो आपको हम आसान तरीका बताने जा रहे है जिसमे आप आसानी से पैसा कमा सकते है.

ये है अचूक उपाय

1. सबसे पहले टोटका है जब भी आप कोई नया काम शुरू करे या नयी दुकान शुरू करे तब चांदी की एक कटोरी में धनियाँ डाले और उस पर गणेश जी (Ganesh ji) और माँ लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की चांदी की मूर्ति स्थापित करे। इस कटोरी को दुकान की पूर्व दिशा मे स्थापित करे।

2. दुकान में मिट्टी के 4 बर्तन रखे और उसमें तिल, जौ,पीली सरसों और साबुत हरे मूंग डाले। ये दुकान में किसी भी जगह पर रख दे। इन बर्तनों को एक साल के बाद बहते पानी में विसर्जित कर दे। ग्राहक बढाने के टोटके से ग्राहक आपकी दुकान की ओर आकर्षित होगे और आपको फायदा होने लगेगा।

3. काला धागा ले और उसमें एक नीम्बू और सात हरी मिर्च पिरोए और कील में मंगलवार या शनिवार को टांग दे। नीम्बू में कोई दाग नही होना चाहिए। एक बात का ख़ास ध्यान रखना है कि ये नीम्बू मिर्ची पत्नी या बेटी के हाथो से ही बनवाए। बाज़ार से लाया हुआ नीम्बू मिर्ची काम नही आता है।

4. पान के पत्तो में शम्मी के पेड़ की थोड़ी सी लकड़ी लपेटकर अपने गल्ले में रखे। इससे भी किसी का किया हुआ तंत्र ख़त्म हो जाएगा।

5. जब भी दुकान में कदम रखे अपना दाहिना पैर पहले रखे, यानि राईट वाला पैर और जब भी दुकान से निकले बायाँ पैर यानि लेफ्ट पैर पहले बाहर रखे।

नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story