LED Bulb 2022: घर के गेट में एक पांव रखते ही ऑटोमैटिक चालू हो जाता है ये बल्ब, 2 लाख से ज्यादा लोगो ने खरीद डाला, फटाफट आप भी खरीदे
Automatic Lights
Automatic Lights: विज्ञान की प्रगति को आज देश ही नहीं विश्व के लोग सलाम कर रहे हैं। ऐसी ऐसी सुविधाजनक खोज की जा रही है जिससे लोगों का जीवन काफी आरामदेह होता जा रहा है। सुविधा की इस तरक्की में एक नई खोज जुड़ गई है। एक ऐसा बल्ब विकसित किया गया है जो आपके घर में कदम रखते ही जलने लगेगा। साथ ही एक खास बात यह है कि इसकी कीमत आम लोगों की पहुंच में है। आइए जानें इस बल्ब की खासियत के बारे में।
कैसी है यह लाइट
बताया गया है कि इस खास लाइट का नाम ENMORA 25 -Rechargeable Body Motion Sensor LED Light बल्ब है। असल में यह रिचार्जेबल लाइट है इसमें मोशन सेंसर लगे हुए हैं सेंसर के साथ एक पावरफुल बैटरी लगी हुई है जो इसके प्रकाश को दुगनी कर देती है। एक बल्ब को जलाने के बाद कमरे में कहीं भी रोशनी नहीं रहेगी।
वही बताया गया है कि यह लाइट आपके घर में कदम रखते ही आन हो जाएगी। ऐसे में इसे आना और आफ करने की जरूरत नहीं पड़ती। जब कमरे में कोई नहीं रहेगा तो यह अपने आप बंद रहता है। इससे बिजली की काफी बचत होती है। साथ में कम जलने की वजह से बल्ब की उम्र भी बढ़ जाती है।
क्या है बल्ब की कीमत
जानकारी के अनुसार ENMORA 25 -Rechargeable Body Motion Sensor LED Light बल्ब ग्राहकों को मात्र 266 रुपए में प्राप्त हो जाएगा। इस बल्ब में कई तरह के अलग-अलग फीचर्स मिल जाते हैं। जिनका घर में आप उपयोग कर अपने घर को जगमग रोशनी से रोशन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से मंगाने पर यह बल्ब काफी किफायती है। तभी तो आज बाजार में इस बल्ब की मांग बढ़ी हुई है। लोग हाथों हाथ इस बल्ब को खरीद रहे हैं।