Kulhad Making Business: 5 हजार रूपए में शुरू करे कुल्हड़ बनाने और बेचने का बिजनेस, हर महीने होगी लाखो की कमाई, जानिए कैसे?
Kulhad Making Business
Kulhad Making Business: एक ऐसा बिजनेस जिसे आप कंम लागत में शुरू करके लाखो रूपये कमा सकते है। खास बात यह है कि इस बिजनेस में सरकार आप को मदद भी देगी। दरअसल कोरोना काल के बाद से देश के लोगो में चाय की चुस्की का शौक बढ़ा है तो हर गली, हर नुक्कड़ पर कुल्हड़ वाली चाय की मांग हो रही है। ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से आप बंपर कमाई कर सकते है। क्योकि कोरोना काल के बाद, यह बिजनेस बहुत ही कारगर है।
कम स्थान एवं कम कीमत में व्यापार
दरअसल, इस बिजनेस को बेहद कम कीमत में शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको थोड़ी सी जगह के साथ-साथ 5,000 रुपये की जरूरत होगी। खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों की माने तो वर्ष 2020 में केंद्र सरकार ने 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे।
केंद्र सरकार ने कुल्हड़ बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कुम्हार सशक्तीकरण योजना लागू की है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के कुम्हारों को बिजली से चलने वाली चाक फ्री में देती है। वो इससे कुल्हड़ समेत मिट्टी के सभी बर्तन बना सकते हैं। बाद में सरकार कुम्हारों से इन कुल्हड़ को अच्छी कीमत पर खरीद भी लेती है. यानी इस बिजनेस में आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सरकार भी दे रही बढ़ावा
ग्रामीण कारीगरों को रोजगार मुहैय कराए जाने की मंशा को लेकर केंद्र सरकार एवं सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक और कागज के कप में चाय देने पर रोक लगाने की मांग की थी। दरअसल चाय का कुल्हड़ किफायती के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी सुरक्षित होता है।