Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल को सैलरी कितनी मिलने वाली है, ये जान कर आपकी बुद्धि खुल जाएगी
Salary of Parag Agrawal: ट्वीटर ने अपना नया सीईओ भारीय मूल के पराग अग्रवाल को बना दिया है, जिसके बाद भारतीय लगों ने अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज बिजनेसमैन पराग को बधाई दे रहे हैं और भारत की तारीफ कर रहे हैं, वैसे पराग पहले से ही ट्विटर में बतौर टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में काम कर रहे थे लेकिन अब उन्हें ट्विटर का कर्ता-धर्ता यानी के चीफ एक्सिक्यूटिव ऑफिसर बना दिया गया है। अब सवाल ये उठता है कि पराग अग्रवाल को कंपनी बतौर सीईओ कितना सैलरी देगी।
सैलरी के साथ ही पराग अग्रवाल को कंपनी के स्टॉक भी दिए गए हैं जिनका अमाउंट करोड़ो में है। पराग को कंपनी ने अपनी तरफ से स्टॉक इकाइयां भी दी हैं जिसके बाद पराग कंपनी के एक बड़े शेयर होल्डर भी बन गए हैं
एक मिलियन डॉलर सैलरी मिलेगी
ट्विटर ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SIC) के साथ फाइलिंग में कहा कि पराग अग्रवाल जिन्होंने जैक डोर्सी ने नए ट्विटर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में बदल दिया है, उन्हें $ 1 मिलियन से अधिक बोनस का वार्षिक वेतन मिलेगा। पराग अग्रवाल को 12.5 मिलियन डॉलर मूल्य की प्रतिबंधित स्टॉक इकाइयाँ (RSU) भी प्राप्त होंगी, जो 1 फरवरी, 2022 से शुरू होकर, अप्रैल 2022 में प्रदर्शन-आधारित प्रतिबंधित स्टॉक इकाइयों के साथ 16 समान तिमाही वेतन वृद्धि में निहित होंगी। ट्विटर ने उल्लेख किया कि अग्रवाल को RSU भी प्राप्त हुए थे
ये एक मिलयन डॉलर कितना होता है
10 लाख को अंग्रेजी में 1 मिलयन काउंट किया जाता है इस लिहाज से पराग अग्रवाल को भारतीय रुपय के हिसाब से उन्हें 75 लाख 12 हज़ार रुपए सैलरी मिलेगी। वहीं अब वो कंपनी के करीब 909,000,000 रुपए के स्टॉक भी मिले हैं।