बिज़नेस

आईटी जॉब छोड़कर गधी का दूध बेचने वाले इंजीनियर की कमाई जानकर आपकी बुद्धि खुल जाएगी

आईटी जॉब छोड़कर गधी का दूध बेचने वाले इंजीनियर की कमाई जानकर आपकी बुद्धि खुल जाएगी
x
गधी का दूध बेचने का बिज़नेस: एक इंजीनियर ने अपनी लाखों की नौकरी छोड़ गधा पालना शुरू किया और इफरात पैसा बनने लगा

गधी के दूध का बिज़नेस: क्या आप अपनी लाखों की नौकरी छोड़कर गधा पालने का बिज़नेस कर सकते हैं.. नहीं ना? ऐसा काम तो कोई गधा ही कर सकता है! लेकिन कर्नाटक के एक इंजीनियर ने अपनी IT की नौकरी छोड़कर गधा पालने का बिज़नेस शुरू किया और इसी के साथ उसकी लाइफ में इफरात पैसा आने लगा.

जिस जानवर को लोग हीन दृष्टि से देखते हैं, उसके नाम से दूसरों को बुद्धू कहने के लिए गधा कहते हैं, उसी गधे की पत्नी मतलब गधी का दूध बेचकर यह आईटी इंजीनियर 17 लाख रुपए कमाते हैं. जी हां गधी का दूध गधे का नहीं भाई... गधा दूध थोड़ा न देता है.

गधी का दूध बेचने वाला इंजीनियर

Donkey's milk Business : ये कहानी है कर्नाटक के रहने वाले IT इंजीनियर श्रीनिवास गौंडा (Srinivas Gowda) की, 42 साल के श्रीनिवास नौकरी छोड़कर अब गधी का दूध बेचने का काम करते हैं. इसी लिए अख़बार के पन्नों से लेकर सोशल मिडिया की वाल्स में सिर्फ श्रीनिवास और उनकी गधी की चर्चा हो रही है. श्रीनिवास ने 8 जून को ही अपनी नौकरी छोड़ने के बाद दक्षिण कन्नड़ के एक गाँव में गधा पालन कारोबार शुरू किया है. जो कर्नाटक का पहला डंकी फॉर्म (Karnatak's First Donkey Farm) है. लेकिन देश का दूसरा है, इससे पहले केरल के एर्नाकुलम ज़िले में गधे पालने के लिए एक फार्म खोला था. बिज़नेस शुरू करके के पहले दिन के बाद ही श्रीनिवास को 17 लाख रुपए का आर्डर मिल गया.

अब बताइये क्या आप अपनी नौकरी गधी का का दूध बेचने के लिए छोड़ेगें?

गधा पालन बिज़नेस कैसे शुरू करें (Donkey's milk Business)

How to Start Donkey Farming Business: जैसा श्रीनिवास ने किया है वही चीज़ आपको बता देते हैं. श्रीनिवास के पास 2.3 एकड़ जमीन थी, जो प्लॉटिंग करने के लिए खरीदी थी, लेकिन उसमे अब वो गधे पालते हैं. शुरू में उन्होंने सिर्फ 20 गधे/गधी को पालना शुरू किया, पहले तो लोगों ने खुद उन्हें ही गधा कहा लेकिन जब पहला आर्डर 17 लाख का मिला तो सभी की बुद्धि खुल गई.

गधी का दूध में ऐसा क्या है

What is in Donkey's milk: जाहिर है अब आप ये तो जानना चाहेंगे कि गधी का दूध कितने में बिकता है और इसमें ऐसा क्या है जो गाय और बकरी के दूध में नहीं है। वैसे सिर्फ 30 मिलीलीटर गधी का दूध 150 रुपए में बिकता है. श्रीनिवास इसके छोटे पैकेट बनाकर सुपरमार्केट में बांटते हैं. उनके संपर्क में ब्यूटी कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनियां हैं जो उन्हें आर्डर देती हैं. गधी का दूध बहुत ताकत देने वाला और स्वादिष्ट होता है, बीमार बच्चों को पिलाने, दवा बनाने, सेहत बनाने, कॉस्मेटिक बनाने में इसका इस्तेमाल होता है.


Next Story