बिज़नेस

Kisan Credit Card: SBI में किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है, आइये जानते हैं प्रोसेस

Kisan Credit Card: SBI में किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है, आइये जानते हैं प्रोसेस
x
Kisan Credit Card: इस कार्ड से और भी क्या फायदे होते हैं ये सब जानकारी आपको यहीं मिल जाएगी

Kisan Credit Card: किसानों को खेती के खर्च के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के ज़रिये बैंक से लोन मिलता है, किसान बैंक से लोन लेने के बाद 5 साल तक कर्ज चुकता कर सकते हैं. इसी के साथ कार्ड होल्डर को 1 लाख रुपए का एक्सीडेंटल बीमा की सुविधा भी मिलती है। बहुत से किसानों ने अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है. लेकिन ऐसे किसानों की तादात भी काफी ज़्यादा है जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। इसी बड़ी वजह है पर्याप्त जानकारी का आभाव लेकिन दिक्क्त वाली कोई बात ही नहीं है, आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड से जुडी पूरी जानकारी देदेतें हैं।

अगर आपको देश के सबसे बड़े बैंक SBI मतलब की स्टेट बैंक और इंडिया से किसान क्रेडिट कार्ड लेना है तो हम आपको बता देते हैं कि आपको किसान क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा (Kisan Credit Card)

सीधा ब्रांच में कर सकते हैं आवेदन ( How to get loan from Kisan Credit Card in SBI)

अगर आप किसान हैं या किसानी शुरू करना चाहते हैं तो आप किसी भी SBI बैंक की शाखा में जाकर KCC फॉर्म मांग सकते हैं। बैंक में जाइये और वहां बैठे किसी भी कर्मचारी से कहिये "0भाइया हमको किसान क्रेडिट कार्ड चाहिए उसका फॉर्म दे दीजिये" सभी जानकारी सही होने के बाद बैंक आपको आवेदन के लिए मंजूरी देदेगा। और बैंक जाने में आलास आता है तो मोबाइल में SBI का YONO ऐप डाउनलोड करिये और आवेदन कर दीजिये।

How to Apply online For Kisan Credit Card

योनो में आवेदन करने के लिए आपको YONO कृषि वाले ऑप्शन में जाना होगा, इसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन में क्लिक कर दीजिये, अब ऐप जो-जो जानकारी मांगे उसको दे दीजिये, जैसे फसल की डिटेल जमीन की जानकारी, आधार कार्ड, पेनकार्ड, लाइसेंस ये सब जमा कर दीजिये।

किसान क्रेडिट कार्ड से फायदा क्या है (Benefits of Kisan Credit Card)

SBI किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर किसानों को उनकी खेती में आने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए लोन देता है। और खाते में पैसा जमा रहता है तो उस रकम पर बचत बैंक के जितना ब्याज भी मिलता है। कोई भी किसान को कर्ज चुकाने के लिए 5 साल का समय मिलता है। 3% ब्याज सबवेंशन के साथ 3 लाख रुपए तक की सुविधा मिलती है। 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलता है, अगर आपने 3 लाख रुपए तक का कर्ज लिया है तो 7% ब्याज लगता है।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story