बिज़नेस

KFC Ki Franchise Kaise Milti Hai: केएफसी की फ्रेंचाइजी कैसे मिलती है? कितना खर्चा होता है?

KFC Ki Franchise Kaise Milti Hai: केएफसी की फ्रेंचाइजी कैसे मिलती है? कितना खर्चा होता है?
x
KFC Franchise Cost, Place Area: KFC की फ्रैंचाइजी के लिए कितना पैसा खर्च होता है

KFC Ki Franchise Kaise Milti Hai: फ़ूड बिज़नेस एक ऐसा व्यापर है जो हमेशा फायदे में रहता है. फ़ूड बिज़नेस अच्छी तरह से चलाने का सिर्फ एक ही मंत्र है टेस्ट, क्वालिटी और बेस्ट सर्विस। यह तीनों चीज़ें प्रोवाइड करने में इंटरनेशनल फ़ूड चैंस का कोई तोड़ नहीं है. अगर आप KFC की फ्रैंचाइज़ी (KFC Franchisee In India) लेने की सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. हम आपको आसान भाषा में KFC Franchise Cost, KFC Franchise Requirement, KFC Franchise Budget, KFC Franchise Process के बारे में हर चीज़ बताने वाले हैं.

KFC की फ्रैंचाइज़ी कैसे मिलती है

How To Get KFC Franchise: इंटरनेट में कई सारी फ्रॉड वेबसाइट हैं. इसी लिए आपको KFC का आउटलेट शुरू करने के लिए KFC की असली वेबसाइट https://www.kfc.com/franchising/join-us में जाकर ही इसके लिए अल्पलाई करना है. यहां आपो Contact Us का ऑप्शन मिलता है. जहां आपका पता, ईमेल आईडी, और कॉन्टैक्ट नंबर माँगा जाता है. इसके बाद कंपनी आपको अपनी फ्रैंचाइज़ी के बारे में पूरी डिटेल देती है.

भारत में KFC की फ्रैंचाइज़ी शुरू करने की लागत

KFC Franchise Cost In India: भारत में KFC फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए आपको कम से कम 98 लाख और ज़्यादा से ज़्यादा 2 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है. कंपनी की गाइडलाइन के अनुसार आपके पास 1000 से लेकर 1500 स्वायर फ़ीट की कॉमर्शियल स्पेस होना चाहिए।

38 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करके आप भारत में एक KFC फ्रैंचाइज़ी मालिक बनने के लिए देते है. जिसके बाद आपको अपनी टोटल सेल का 4-5% बतौर रॉयल कमीशन देना पड़ता है. 20 लाख रुपए में फ्रैंचाइज़ी ओनर को कंपनी मार्केटिंग सर्विस देती है.

KFC फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए क्या चाहिए

What is needed to start a KFC franchise: भारत में KFC Outlet शुरू करना फायदे का सौदा तो है मगर यह काफी खर्चीला भी है. जिसे KFC Franchise शुरू करनी है वह पैसों से तो मजबूत होना ही चाहिए साथ ही उसके पास प्राइम लोकेशन में कम से कम 1000 स्क्वायर फ़ीट की शॉप होनी चाहिए। KFC Franchise सिर्फ भारत के Tier 1, Tier 2 और Tier 3 शहरों में शुरू की जा सकती है.

अगर आपके पास बिज़नेस शुरू करने के लिए 2 करोड़ रुपए और बड़े शहर की प्राइम लोकेशन में कम से कम 1000 स्क्वायर फ़ीट दुकान है तो आप KFC Outlet शुरू करने के योग्य है. अधिक जानकारी के लिए https://www.kfc.com/franchising/join-us में जाकर आप पता कर सकते हैं.





Next Story