बिज़नेस

केरल के ऑटो ड्राइवर की लगी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी, 500 रुपए के टिकट ने बना दिया करोड़पति

केरल के ऑटो ड्राइवर की लगी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी, 500 रुपए के टिकट ने बना दिया करोड़पति
x
Kerala auto driver got Rs 25 crore lottery: केरल में ऑटो चलाने वाले शख्स की 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है

Kerala auto driver got Rs 25 crore lottery: केरल के रहने वाले एक ऑटो की 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है. उसने कुछ दिन पहले सिर्फ 500 रुपए का लॉटरी टिकट अपनी किस्मत आजमाने के लिए किया था और अब उस 500 रुपए के बदले ऑटोवाले को 25 करोड़ रुपए का इनाम मिला है.

केरल में ऑटो ड्राइवर की लगी 25 करोड़ की लॉटरी

केरल के तिरुवंतपुरम के श्रीवरहम के रहने वाले ऑटो चालाक अनुप ने शनिवार रात को 500 रुपए देकर लॉटरी का टिकट खरीदा था, रविवार को लॉटरी का रिजल्ट आया और अनूप मालामाल हो गया. एक ऑटो चालक लॉटरी टिकट से 25 करोड़ रुपए का इनाम जीत गया. ओणम बंपर लॉटरी में उसकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी. बता दें कि ऑटो रिक्शा चलाने वाले अनूप की जो लॉटरी लगी है वो केरल के लॉटरी इतिहास में सबसे बड़ी रकम है

देश छोड़कर मलेशिया जाने वाला था

30 साल के अनूप ऑटो रिक्शा चलाने से पहले एक रेस्टोरेंट में शेफ का काम करते थे, बाद में उन्हें मजबूरन ऑटो चलाना शुरू करना पड़ा. वह भारत छोड़कर मलेशिया जाने वाले थे ताकी वापस से शेफ का काम शुरू कर सकें। मलेशिया जाने के लिए बैंक द्वारा लोन लेने का भी मामला सेट हो गया था. लेकन शनिवार को उन्होंने 500 रुपए में ओणम बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा और अगले ही दिन 25 करोड़ रुपए ली लॉटरी लग गई.

ओणम लॉटरी में अनूप को जो रकम मिली है वो केरल के लॉटरी इतिहास की सबसे बड़ी लॉटरी प्राइज़ है. पहले इनाम में 25 लाख, दूसरे को 5 करोड़ और तीसरे इनाम में 10 लोगों को एक-एक करोड़ रुपए दिए गए हैं.

अनूप को टैक्स काटकर 15.75 करोड़ मिलेंगे

अनूप ने भले 25 करोड़ रुपए जीते हैं मगर सरकार उसमे भी टैक्स लेगी जिसके बाद अनूप को टोटल 15.75 करोड़ रुपए की लॉटरी मिलेगी

Next Story