आज रात तिजोरी में रख दें यह चीज़, गिरेगा पैसा ही पैसा, घर में होगी नौकरो की लाइन, घर में लगेगी नोटों की गड्डिया, जानिए! | Keep this thing in the safe tonight, money will fall, there will be a line of servants in the house, there will be piles of notes in the house, know!
बिज़नेस

आज रात तिजोरी में रख दें यह चीज़, गिरेगा पैसा ही पैसा, घर में होगी नौकरो की लाइन, घर में लगेगी नोटों की गड्डिया, जानिए!

Sukanya Samriddhi Yojana
x
यदि आपको भी धनवान बनना है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है.

यदि आपको भी धनवान बनना है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है. चलिए आज हम आपको बताते है की आप कैसे पैसे की गद्दियों की लाइन लगा सकते है.

नरक चौदस के उपाय -

1. कहा जाता है इस दिन तिल के तेल में लक्ष्मी जी और जल में गंगा जी का निवास माना जाता है. वहीं नहाने से पहले शरीर पर उबटन लगाएं और नहाने के बाद तेल लगाएं और अपमार्ग के पौधे को अपने शरीर पर घुमाएं. स्नान से पूर्व वरुण देवता को ध्यान करें और जल में हल्दी और कुमकुम डालकर स्नान करना शुभ माना जाता है.

2. कहते हैं आज के दिन यानी नरक चतुर्दशी में लाल कपड़े में लाल चंदन, गुलाब के फूल और रोली के पैकेट को बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे धनलाभ होने लगता है.

3. कहते हैं इस दिन शाम को घर के प्रवेशद्वार पर 4 दीपक जलाएं और यमराज को याद करें इससे घर में अकाल मृत्यु नहीं होती है.

4. कहते हैं नरक चतुर्दशी को हनुमान जयंति और रूप चौदस के रूप में भी मनाया जाता है इस वजह से आज के दिन हनुमान मंदिर में जाना चाहिए और उनकी पूजा करनी चाहिए. वही उन्हें प्रसाद में गुण और चने का भोग लगाने से अपार धन की प्राप्ति होती है.

5. कहते हैं नरक चतुर्दशी यानि छोटी दिवाली के दिन हाथी को मीठा खिलाएं या फिर गन्ना क्योंकि इससे लाभ होता है.

नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।

Next Story