UPI पेमेंट करते समय इन बातो का रखे ध्यान, नहीं तो 100 प्रतिशत होगा नुकसान
UPI Payment: जब से देश में UPI की शुरुआत हुआ है. किसी को भी पैसे भेजना और मंगाना बेहद आसान हो गया है. डिजिटल रूप से वैसे का इस्तेमाल एक बेहद अच्छा साधन है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जो हमने भुगदना पड़ता है. बता दे की UPI पेमेंट करने के पहले या बाद में बहुत लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते है. डिजिटल पेमेंट के चलते किसी को ठगना अब बेहद आसान होता है. लोगो को नुकसान पहुंचने के लिए ठग नया-नया तरीका निकालते रहते है.
UPI के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करते समय इन बातो का रखे ध्यान
यूपीआई आईडी सत्यापित (Verify) करें
यदि आप भुगतान करने वाले है तो इससे पहले कम से कम दो से तीन बार UPI ID को सत्यापित करें। वही आप अपनी सही UPI ID भेजे जिससे पैसे आपके अकाउंट में ही आये. Fraud से बचने के लिए पहले सामने वाले या अपने अकाउंट में 1 रुपये भेज या प्राप्त करे.
UPI पिन किसी के साथ साझा न करें
UPI पिन कभी किसी से शेयर न करे. स्कैमर्स पिन, ओटीपी, पासवर्ड किसी से भी साझा न करे.
लॉक लगा रखे
Gpay और PhonePe सहित अन्य UPI में हमेशा लॉक लगा ले जिससे चोरी होने के बाद भी आपके फोटो को कोई रिसेट न कर पाए.
किसी भी लिंक्स पर क्लिक न करें
यदि आपको कोई लिंक या अन्य चीज़े भेजता है और क्लिक करने को कहता है तो आप उसे बिल्कुल क्लिक न करे बल्कि उसे डीलीट कर दे।