बिज़नेस

Kaam Ki Baat : सिर्फ 50 रूपए बचाकर बन जाएंगे करोड़पति, मजाक नहीं सत्य है ये..

Government Scheme
x
म्यूचुअल फंड SIP (व्यवस्थित निवेश योजना) में निवेश करने से आप करोड़पति बन सकते है.

करोड़पति बनने का सपना हर किसी का होता है लेकिन इसमें कुछ लोग सफल भी हो जाते है और कुछ लोग विफल. हमारे अकॉउंट में करोडो या लाखो रूपए पड़े हो तो हमें किसी भी प्रकार की कोई टेंशन नहीं होती है. एक बिजनेसमैन के लिए लाखो करोडो रूपए का व्यापार करना तो आसान है लेकिन नौकरी पेशा करने वालो के लिए पैसा जोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है. बढ़ती महंगाई को देख आजकल बचत कर पाना बहुत मुश्किल होता है.

अगर आप भी करोड़पति बनने की चाह रखते हो तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है. आपके करोड़पति बनने के सपने को पूरा करेगा म्यूचुअल फंड SIP (व्यवस्थित निवेश योजना). अगर आपको कुछ पैसो के बचत करने की आदत है तो बता दे की रिटायरमेंट होते-होते आप करोड़पति जरूर बन जायेंगे.

म्यूचुअल फंड SIP (व्यवस्थित निवेश योजना) में आप लम्बी स्कीम ले सकते है. जिसमे आप 25 साल की उम्र से शुरुआत करेंगे और 60 साल की उम्र तक आप करोड़पति बन जायेंगे. बता दे की 35 साल तक आपको 50 रूपए हर सेविंग में करना है.

बता दे की इस स्कीम में आपको 12 से 15 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा. जिसमे अगर आप 50 रूपए की बचत रोज करते है तो महीने में 15 हजार रूपए की बचत होगी ऐसे में SIP आपको अच्छा खासा ब्याज देगा. बस यही सिलसिला आपको 60 साल की उम्र तक रखा है फिर देखिये आप कैसे आसानी से करोड़पति बन जायेंगे.



Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story