बिज़नेस

Share Market से मोटी कमाई का मौका! आने वाला है JSW Infrastructure का IPO

Share Market से मोटी कमाई का मौका! आने वाला है JSW Infrastructure का IPO
x
JSW Infrastructure IPO DRHP Report News: शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स (Share Market Investors) के लिए बड़ी खबर है।

JSW Infrastructure IPO DRHP Report News: शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स (Share Market Investors) के लिए बड़ी खबर है। शेयर मार्केट से मोटी कमाई करने का एक और मौका इन्वेस्टर्स के पास सामने आ रहा है। RR Kabel के बाद एक और कंपनी शेयर मार्केट में आईपीओ लाने जा रही है। इसलिए अपने जेब में पैसे बचा के रखिये।

JSW Infrastructre का आएगा IPO

बता दें की भारत के जानें माने जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर मार्केट पर लिस्टिंग की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है जिसके लिए कंपनी ने शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल कर दिया है। बताया गया है की जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के माध्यम से मार्केट से 2800 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की तैयारी में है।

सूत्रों का कहना है की जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर अपने आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले 2800 करोड़ रुपये रकम से कर्ज चुकाने के साथ विस्तार करने पर जोर डालेगी। सबसे बड़ी बात यह निकल कर आ रही है की कंपनी के प्रमोटर्स इस आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं घटायेंगे। बता दें की जेएम फाइनैंशियल इस आईपीओ की लीड मैनेजर है।

बता दें की कार्गो हैंडलिंग कैपिसिटी के लिहाज से 2021-22 में जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर थी। इसके हैंडलिंग कैपेसिटी सालाना 153.43 मिलियन टन है। बता दें की जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप की चौथी कंपनी है जिसकी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स भी शेयर मार्केट पर लिस्टेड है।

Next Story