Jio Cashback Offer: 2 साल फ्री इंटरनेट बांटने के बाद मुकेश अंबानी अपने ग्राहकों को दे रहे 144 रुपये तक का कैशबैक, साथ में फिर से फ्री बांट रहे ये चीज़
रिलायंस जियो
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडा-आइडिया (Voda-Idea) के साथ रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने कीमतों को बढ़ाया है. जियो की कीमत बढ़ने के बाद जियो के ग्राहक काफी नाराज है. जिसके बाद कंपनी ने गुस्साए ग्राहकों को खुश करने के लिए कैशबैक ऑफर (Jio Cashback Offer) पेश किया है. बता दे की जियो ने अपने शुरूआती दौर में फ्री इंटरनेट और कॉलिंग बांटा था. जियो ने 60 रुपये से 144 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है, ये ऑफर प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स के लिए है.
जियो अपने 299 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है. ऐसे में आपको 60 रुपये तक कैशबाक दिया जा रहा है. अगर प्लान की बात करें तो ये 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. जिसमें प्रतिदिन 2GB डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग भी है. इसके अलावा डाटा डे वैलिडिटी खत्म होने पर 64kbps स्पीड डाटा दिया जाएगा. इस प्लान में जियो सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री है.
133 रुपये का कैश बैक
जियो के 666 रुपये वाले प्लान पर भी 20 प्रतिशत छूट दी जा रही है. ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग है. इसके अलावा इंटरनेट डे वैलिडिटी खत्म होने पर कंपनी डाटा की स्पीड 64kbps दे रही है. कैशबैक ऑफर अप्लाई करने पर ये प्लान आपको 133 रुपये कम होकर 533 रुपये का पड़ेगा.
144 रुपये का कैशबैक
जियो के 719 रुपये के प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा है. ये प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें भी इंटरनेट खत्म होने पर 64kbps स्पीड नेट दिया जाता है. 719 रुपये के इस प्लान में 20 प्रतिशत छूट दी जा रही है. इस पर आपको 144 रुपये कैशबैक मिलेगा, जिससे आपका ये प्लान 575 रुपये का प्लान पड़ेगा।
3 दिन बाद आएगा कैशबैक
जियो के ये कैशबैक ऑफर रिचार्ज करने के 3 दिन बाद मिलेगा। जियो मार्ट (Jio Mart), रिचार्ज (Jio Recharge), रिलायंस ट्रेंड्स (Reliance Trends), जियो डिजिटल प्लेटफॉर्म (Jio Digital Platforms), नेटमेड्स (Netmeds), Ajio जैसे जियो चैनल पार्टनर (Jio channel partners) से खरीदारी कर आप इस कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।