बिज़नेस

Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के जुबिलेंट इंग्रेविया के शेयर में करें निवेश! दोगुने से भी मिलेगा अधिक रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwalas portfolio
x
Jhunjhunwala Portfolio: मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल के अनुसार उपस्थित भाव पर इसमें निवेश कर महज एक साल में 126 फ़ीसदी रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhuwala Portfolio) में शामिल जुबिलेंट इंग्रेविया (Jubilant ingravia) का शेयर इस साल करीब 24 फ़ीसदी लुढ़का है। लेकिन अब मार्केट एक्सपर्ट्स (Share Market Experts) के अनुसार इसमें आपका पैसा दोगुने से भी अधिक यानी 126 फ़ीसदी बढ़ सकता है। जुबिलेंट इंग्रेविया स्पेशियलिटी न्यूट्रीशन, केमिकल्स एंड हेल्थ सॉल्यूशंस और लाइफ साइंस केमिकल्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। जिसमें आपके पैसे दोगुने से अधिक हो सकते हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना महामारी के चलते कारोबार हुआ प्रभावित

18 अक्टूबर 2021 को जुबिलेंट इंग्रेविया के शेयर 877.95 रुपए (Jubilant ingravia) के 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। उसके बाद कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine war) के कारण कारोबार प्रभावित हुआ जिसका असर इसके शेयरों पर पड़ा। इस साल 8 मार्च को इसके शेयर 401.35 रुपए के निचले स्तर पर लुढ़क गए थे जो अब 446.15 रुपए के भाव पर हैं। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल के अनुसार उपस्थित भाव पर इसमें निवेश कर महज एक साल में 126 फ़ीसदी रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।

कमोडिटी केमिकल्स कारोबार से मिलता है कैश फ्लो को सपोर्ट

एग्रोकेमिकल और वैश्विक दवा कंपनियों से इसके मजबूत कारोबारी संबंध है। साथ ही कमोडिटी केमिकल्स कारोबार से इसके कैश फ्लो को शानदार सपोर्ट मिलता रहेगा। जुबिलेंट इंग्रेविया निवेश बढ़ा रही है और इसका स्पेशियलिटी केमिकल्स और न्यूट्रिशन बिजनेस पर अधिक फोकस है। जिसके चलते इसके रेवेन्यू में शानदार बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। और शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 में 11 फ़ीसदी और वित्त वर्ष 2022-23 में 10 फ़ीसदी बढ़ने का अनुमान है।

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने ₹890 का दिया टारगेट

ब्रोकरेज फर्म मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने निवेश के लिए ₹890 का टारगेट दिया है। वहीं ब्रोकरेज फर्म एडेलवेइस ने इसमें निवेश के लिए ₹1006 का टारगेट प्राइस दिया है। जो मौजूदा भाव से करीब 126 फ़ीसदी अपसाइड है। यानी इसमें आपका पैसा दोगुना या इससे अधिक होने की संभावना है। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने बुल केस में इसका टारगेट प्राइस 1136 रखा है जो मौजूदा भाव से करीब 155 फ़ीसदी अधिक है।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story