तीन साल बाद आसमान में वापसी करेगी Jet Airways, कंपनी के शेयर अभी से उड़ने लगे
Jet Airways: तीन साल बाद एक बार फिर से जेट एयरवेज आसमान में उड़ना शुरू कर देगी, जेट एयरवेज को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जेट एयरवेज को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दे दिया है, वहीं 8 मई को मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने गृह मंत्रालय की मंजूरी पर जेट 2.0 को सिक्योरिटी क्लीयरेंस दिया गया था. साल 2019 में जेट एयरवेज कंपनी बंद हो गई थी जिससे कंपनी के शेयर भी काफी नीचे चले गए थे. अब जेट एयरवेज के शेयर वैल्यू बढ़ने के आसार समझ में आ रहे हैं.
जेट एयरवेज बंद क्यों हुई थी
कर्ज में दबे होने के कारण Jet Airways 17 अप्रैल 2019 को ग्राउंडेड हो गई थी। जबकि इससे पहले Jet Airways को साउथ एशियन नेशन की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन का दर्जा मिला था। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के बैंकरप्सी रिजॉल्यूशन प्रोसेस में जेट एयरवेज के विनिंग बिडर्स कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान की कंसोर्टियम थी।
जेट एयरवेज की शुरुआत साल 1993 में 2 बोईंग विमानों से हुई थी, जेट एयरवेज ने साल 2006 में Air Sahara को 50 करोड़ डॉलर में खरीद लिया और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू कर दी, 2012 से जेट एयरवेज डोमेस्टिक फ्लाइट्स में अन्य कंपनियों से पिछड़ने लगी, इसके बाद 2013 में एतिहाद ने जेट एयरवेज के 24% हिस्सेदारी खरीद ली थी. 2018 से कंपनी घाटे में जाने लगी, कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी 25% तक कम कर दी,फिर मुफ्त में खाना देना बंद कर दिया, 2019 तक यह हालत हो गई कि बैंक की EMI नहीं भरी गई, इसके बाद कंपनी के चेयरमैन नरेश गोयल ने इस्तीफा दे दिया। 17 अप्रैल 2019 की रात जेट एयरवेज की आखिरी उड़ान अमृतसर से मुंबई के लिए थी. उसके बाद अबतक जेट एयरवेज बंद पड़ी थी.
क्या अब जेट एयरवेज के शेयर वैल्यू बढ़ जाएगी
जब से जेट एयरवेज की वापसी की तैयारियां शुरू हुईं तभी से कंपनी के शेयर महंगे होने लगे, शुक्रवार तक जेट एयरवेज का एक शेयर 113.30 रुपए तक पहुंच गया, जबकि अप्रैल में शेयर प्राइज़ 70 रुपए के आसपास रहा करती थी, लेकिन जबतक जेट एयरवेज की फ्लाइट चलती थीं उस वक़्त कंपनी का एक शेयर 1000 के करीब रहता था.