बिज़नेस

Jandhan Bank Account: बैंक में जनधन खाता है तो ऐसे उठाएं 10 हज़ार का फायदा

Jandhan Bank Account: बैंक में जनधन खाता है तो ऐसे उठाएं 10 हज़ार का फायदा
x
Jandhan Bank Account: काउंट में यदि बैलेंस नहीं है तुरंत पैसों की ज़रूरत है तो 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट (Overdraft) की सुविधा मिल जाएगी.

Pradhanmantri Jan Dhan Yojna: अगर आपका भी बैंक में जनधन खाता (Jandhan Account) है तो आपको सीधा 10 हज़ार रुपए का फायदा हो सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY- Pradhanmantri Jan Dhan Yojna) के तहत जीरो बैलेंस सेविंग खाता खोलती है. इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे लाभ भी मिलते है.

10 हज़ार कैसे मिलेगें

जन धन योजना वाले आपके बैंक अकाउंट में यदि बैलेंस नहीं है तुरंत पैसों की ज़रूरत है तो 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट (Overdraft) की सुविधा मिल जाएगी. ये सुविधा शार्ट टर्म के लोन की तरह है. पहले ये ओवरड्राफ्ट 5 हजार रुपये हुआ करता था. लेकिन सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है.

नियम जान लीजिये

इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की मिलती है.

ये जनधन अकाउंट क्या है

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय योजना है जो बैंकिंग/सेविंग तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच कन्फर्म करता हो. यह खाता किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि के आउटलेट में खोला जा सकता है. PMJDY खातों 0 बैलेंस के साथ खोला जा रहा है. अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं. भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है. बस आपको अपने बैंक में जाना है और इसके लिए आवेदन कर देना है।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story