बिज़नेस

Jan Dhan Account: खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए?

bank of baroda loan scheme
x
Jan Dhan Account: देश में लोगो के लिए केंद्र सरकार जन धन खाता योजना लेकर आई, जिसके तहत लोगों के खाते खुलवाए गए और इन खातों में जरूरतमंदों को सरकार की तरफ से पैसे भी भेजे गए।

Jan Dhan Account: देश में लोगो के लिए केंद्र सरकार जन धन खाता योजना लेकर आई, जिसके तहत लोगों के खाते खुलवाए गए और इन खातों में जरूरतमंदों को सरकार की तरफ से पैसे भी भेजे गए। इस खाते की मदद से आप सरकारी खाते की मदद सीधे अपने इसी जन धन खाते में पा सकते हैं। आज हम बताते है की कैसे आप हर महीने 3 हजार रुपये पा सकते हैं।

हम जिस स्कीम की बात कर रहे है उसे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana) है. इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों को पेंशन के रूप में दिया जाता है. इस स्कीम का फायदा जनधन अकाउंट होल्डर को भी मिलता है. इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है, और इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में 18 से 40 साल तक के व्यक्ति भाग ले सकते हैं.

इन्हे मिलेगा फायदा

इस योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपये से कम होगी तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत सालाना 36 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं, योजना में उम्र के मुताबिक अलग-अलग हिसाब से आपको हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये का योगदान करना होगा। उदाहरण के लिए 18 साल की उम्र वाले व्यक्ति को 55 रुपये, 30 साल वाले व्यक्ति को 100 रुपये और 40 साल वाले व्यक्ति को 200 रुपये देने होते हैं। इसके बाद जब कोई व्यक्ति 60 साल का हो जता है, तब उसको इस योजना के पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

इन दस्तावेजों की होती है जरूरत:-

आधार कार्ड

जन धन बैंक खाता

एक मोबाइल नंबर।

Next Story