बिज़नेस

Jacu Bird Coffee: चिड़िया की पॉटी से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी! कीमत जान लो

Jacu Bird Coffee: चिड़िया की पॉटी से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी! कीमत जान लो
x
Jacu Bird Coffee: किसी जीव के मल से बनी कॉफी को आप पीना पसंद करेंगे?

Jacu Bird Coffee: इससे ज़्यादा अजीब और क्या हो सकता है कि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी (World's Most Expensive Coffee) एक चिड़िया की पॉटी से बनती है (Coffee Made From Bird's Potty). बात अजीब है लेकिन इस टट्टी वाली कॉफी की डिमांड बहुत ज़्यादा है. इस मल वाली कॉफी को जाकू बर्ड कॉफ़ी (Jacu Bird Coffee) कहते हैं.

Jacu Bird Coffee Price: जाकू चिड़िया के मल से बनने वाली कॉफी की कीमत इतनी है जितने में आप 10 साल तक का कॉफी स्टॉक खरीद सकते हैं. इस कॉफी का एक किलो का पैकेट 73 हज़ार रुपए में मिलता है. और इतने महान लोग हैं इस दुनिया में कि इतने सारे पैसे चिड़िया की टट्टी पीने के लिए देते हैं. छी...रे घिनहाप

क्या जरूरत थी ये सब करने की

बात है 2000 के दशक की, हेनरिक नाम का एक किसान था, जो जाकू चिड़िया के झुंड से तंग आ गया था. वह चिड़ियाँ उसकी कॉफी बीन्स की खेती को नष्ट कर देती थीं. लेकिन हेनरिक उन चिड़िया को मार नहीं सकता था क्योंकी वह ब्राजील की दुर्लभ पक्षियों में से एक थीं उन्हें सरकार से संरक्षण मिला था.

हेनरिक ने एक बार इंडोनेशिया में बनने वाली लुवाक या वरायकी कॉफी के बारे में कहीं पढ़ा, यह दुनिया की सबसे महंगी कॉफी है जिसे बिल्ली के मल से बनाया जाता है. हेनरिक से सोचा जब बिल्ली की टट्टी को लोग कॉफी मानकर पि रहे हैं तो मेरी कॉफ़ी बीन्स खाकर पॉटी करने वाली जाकू चिड़िया से क्यों न पैसे कमा लिए जाएं

जाकू चिड़िया छांट-छांटकर अच्छी कॉफी बीन्स खाती थीं और जब पॉटी करती थीं तो बीन्स सलामत निकलते थे. हेनरिक और उसके कर्मचारियों ने जाकू चिड़िया की पॉटी से बीन्स को अलग करना शुरू कर दिया और उसे कॉफी बताकर बेचने लगे. आज हेनरिक की कंपनी चड़िया की टट्टी बेचकर बवाल काटे हुए है

इस उल्टी करा देने ववाली बिज़नेस स्टोरी का मतलब यही है कि बाजार में टट्टी भी बिकती है बस बेचने का दिमाग होना चाहिए

Next Story