IPO Investment: आईपीओ फिर बनें निवेश के मौके, ना गवाएं लिस्ट होने वाले इन शेयरों में करें निवेश और पाएं अच्छा रिटर्न
IPO Investment: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से हलचल दिखी है। अभी तक LIC इश्यू की चर्चा हो रही है, अब बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं जो शेयर मार्केट में लिस्ट होने की लाइन में हैं। इस वर्ष बाजार में हुए काफी उतार चढ़ाव देखने के बाद अब प्राइमरी मार्केट में निवेशकों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जबकि साल 2021 में बहुत से आईपीओ ऐसे थे जिन्होंने निवेशकों को मालामाल बना दिया था। लेकिन बहुत से निवेशक ऐसे भी थे जो पैसे लगाने के बाद भी घाटे में रहे। यानी उन्हें बिडिंग के बाद भी शेयर की प्राप्ति नहीं हुई। यदि आप भी उनमे से एक हैं और एक बार फिर से निवेश करना चाहते है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बेहतर रिटर्न वाले शेयरों के बारे में जानकारी देंगे। इन शेयरों को परचेस करने की सलाह दी है ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने। इन शेयरों में आप पैसा लगाएं और करें मोटी कमाई ।
Tatva Chintan Pharma
Tatva Chintan Pharma 29 जुलाई 2021 को लिस्ट हुआ। कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज पॉजिटिव है।ब्रोकरेज ने सलाह दी है कि शेयर में 3000 रुपये का टारगेट रखते हुए खरीदारी की जाए। फिलहाल अभी शेयर की कीमत है 2185 रुपये। इश्यू प्राइस 1083 रुपये की अपेक्षा इसमें 102 फीसदी रिटर्न मिल चुका है।
Paytm
18 नवंबर 2021 को Paytm का शेयर लिस्ट किया गया। लिस्टिंग डे के दिन ये शेयर अपने इश्यू प्राइस 2150 रुपये के की अपेक्षा 27 फीसदी कमजोर होकर 1564.15 रुपये के भाव क्लोज किया गया। फिलहाल इस शेयर की वर्तमान कीमत है 620 रुपये जो इश्यू प्राइस से 71 फीसदी कमजोर है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की सलाह है कि इस शेयर में 1285 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश किया जाए। ऐसा अनुमान है कि इस शेयर में 100 फीासदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।
Dodla Dairy
Dodla Dairy को 28 जून 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट किया गया था। इसका इश्यू प्राइस 428 रुपये था लेकिन ये 550 रुपये पर लिस्ट हुआ । लिस्टिंग डे के दिन ये शेयर 42 फीसदी मजबूत होकर 609 रुपये पर पहुंचा। वर्तमान में ये शेयर 488 रुपये का है जो कि इश्यू प्राइस के बहुत करीब है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 600 रुपये का टारगेट दिया है।
Sapphire Foods India
18 नवंबर 2021 को Sapphire Foods India का शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। इश्यू प्राइस 1180 रुपये की तुलना में शेयर 1311 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग डे 3 फीसदी मजबूत होकर लिस्टिंग डे पर 1216 रुपये पर पहुंचा। अभी शेयर इश्यू प्राइस से 11 फीसदी कमजोर होकर 1049 रुपये के भाव पर है। मौजूदा भाव में62 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 1700 रुपये का टारगेट दिया है।
Fino Payments Bank
Fino Payments Bank का शेयर बाजार में 12 नवंबर 2021 को लिस्ट हुआ था। इश्यू प्राइस 577 रुपये की तुलना में यह 548 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ। 6 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्टिंग डे में 545 रुपये पर पहुंचा। अभी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 57 फीसदी कमजोर होकर 250 रुपये पर है।