बिज़नेस

IPO In November 2022: नवंबर में आने वाले आईपीओ के बारे में सब जानें

Aristo BioTech IPO
x
IPO Coming in November 2022: 31 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर के बीच 4 कंपनियों के IPO आने वाले हैं

Upcoming IPO In November 2022: शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए अक्टूबर का आखिरी दिन और नवंबर के शुरुआती 4 दिन जरूरी रहने वाले हैं. इन 5 दिनों के अंदर 4 कंपनियों के IPO's लॉन्च होने वाले हैं. ये चारों कंपनियां अपने IPO लाकर मार्केट से 4,500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती हैं. अगले सप्ताह में Share Market में इन्वेस्ट करने का अच्छा मौका है. 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के दौरान DCX Systems, Bikaji, Fusion Micro Finance और Global Health का IPO ओपन होगा। ये चारों कंपनियां प्राइमरी मार्केट के जरिए मिलाकर 4,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेंगी।

IPO In 31st Oct 2022

DCX Systems IPO News In Hindi

  • DCX Systems IPO Open Date: 31 अक्टूबर
  • DCX Systems IPO Closing Date: 2 नवंबर
  • DCX Systems IPO Issue Size: 400 करोड़
  • DCX Systems IPO Price Band: 197 से 207 रुपए
  • DCX Systems Is Which Company: ये कंपनी केबल्स और वायर्स को असेम्ब्ल करने का काम करती है.

Upcoming IPOs in November 2022

Fusion Microfinance IPO News In Hindi

  • Fusion Microfinance IPO Open Date: 2 नवंबर
  • Fusion Microfinance IPO Closing Date: 4 नवंबर
  • Fusion Microfinance IPO Size: 1104 करोड़
  • Fusion Microfinance IPO Price Band: 350-368 रुपए

Global Health IPO News In Hindi

  • Global Health IPO Open Date: 3 नवंबर
  • Global Health IPO Closing Date: 7 नवंबर
  • Global Health IPO Size: 2206 करोड़
  • Global Health IPO Price Band: 319-336 रुपए

Bikaji IPO News In Hindi

  • Bikaji IPO Open Date: 3 नवंबर
  • Bikaji IPO Closing Date: 7 नवंबर
  • Bikaji IPO Size: 900 करोड़
  • Bikaji IPO Price Band: N/A

इन सभी कंपनियों का काम प्रॉफिट में चल रहा है, ग्रे मार्केट के हिसाब से लिस्टिंग के बाद शेयर प्राइज़ में 10-15% का हाइक भी मिल सकता है. यह निवेश के लिए अच्छा मौका है

Next Story