Investment Tips: FD में चाहिए ज़्यादा रिटर्न तो ये बातें नोट कर लीजिये
Investment Tips: अगर आप बैंक FD में निवेश करना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि किस बैंक में सबसे ज़्यादा ब्याज मिलता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। वैसे ज़्यादा ब्याज पाने के लिए बैंक FD के अलावा भी कई ऑप्शन हैं। सबसे बेस्ट विकल्प कॉर्पोरेट या कंपनी FD में इन्वेस्ट करना माना जाता है।
Corporate FD: लोग अपनी जमा पूंजी को बैंक FD में बदलना सबसे सही निवेश का तरीका मानते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी फर्म्स हैं जहां निवेश करने पर आपको और भी ज़्यादा बेहतर रिटर्न मिलता। उनमे से एक है कॉर्पोरेट FD, बैंक में FD खोलने पर आपको 5 से 6% तक का ब्याज मिलता है लेकिन कॉर्पोरेट FD में निवेश करने पर आपको बैंको की तुलना में ज़्यादा ब्याज के साथ और भी कई सर्विस मिलती है।
Corporate FD Interest Rate:
कॉर्पोरेट FD में आपको एक साल के निवेश में 7.5 से 8% तक रिटर्न मिल सकता है। हालांकि ये बैंक FD में ज़्यादा जोखिम वाला निवेश होता है।
What Is Corporate FD
प्राइवेट कंपनियां अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर्स ढूढ़ती है, जिसमे कोई भी एक निश्चित पीरियड के लिए निवेश कर सकता है। कंपनियां विज्ञापन के माध्यम से निवेशकों को इन्वेस्ट करने के लिए कहती है। जहां बैंक और फाइनेंस कंपनियों की तुलना में ज़्यादा रिटर्न मिलता है।
क्या ये सेफ है
बैंक FD का निवेश सबसे सुरक्षित माना जाता है, अगर बैंक डूबता है तो RBI के निर्देशानुसार अब 5 लाख रुपए तक की राशि बैंक को लौटानी पड़ती है. वैसे बैंक में भी आपका 45% से ज़्यादा रकम की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं रहती है। लेकिन कुछ तो अमाउंट की गारंटी होती है। लेकिन कॉर्पोरेट FD में आपके निवेश की कोई गारंटी नहीं रहती लेकिन ऐसा नहीं है कि आपका पैसा डूब जाएगा। कह लीजिए यह शेयर मार्केट के जैसा है। कॉर्पोरेट FD में इन्वेस्ट करने से पहले आपको कंपनी के नियम वशर्तों को ठीक से पढ़ लेना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
1. अगर आप इन्वेस्टमेंट में रिस्क लेना चाहते हैं तो कॉर्पोरेट FD में निवेश कर सकते हैं
2. कंपनी के क्रेडिट रेटिंग को ध्यान में रखते हुए इन्वेस्ट करें
3. AAA और AA वाली रेटिंग में इन्वेस्ट करें
4. निवेश से पहले कंपनी का पिछला रिकॉर्ड चेक कर लें
5. उसी में डिपोसिट करिये जिसमे कंपनी को प्रॉफिट होता है
रीवारियासत निवेश की सलाह नहीं देता है हमारा उद्देश्य सिर्फ पाठकों को सूचित करना है. कहीं भी पैसे इन्वेस्ट करने से पहले एक्सपर्ट्स की राय लेलें