बिज़नेस

Rakesh Jhunjhunwala Birthday: शेयर मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला के इन्वेस्टमेंट मंत्र जो आपको करोड़पति बना देंगे।

Rakesh Jhunjhunwalas portfolio
x
Rakesh Jhujhunwala Birthday: देश के टॉप इन्वेस्टर और अरबपति राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जिस शेयर में निवेश करते हैं उसकी वैल्यू खुद ब खुद बढ़ जाती है।

Rakesh Jhunjhunwala Share Market Investment Tips: देश के टॉप इन्वेस्टर और अरबपति राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जिस शेयर में निवेश करते हैं उसकी वैल्यू खुद ब खुद बढ़ जाती है, उनके द्वारा किये गए निवेश में लाखों लोग टकटकी लगाए बैठे रहते हैं. एक समय था जब उन्होंने मात्र 5 हजार रूपए से निवेश शुरू किया था आज देश के टॉप अमीरो की लिस्ट में शुमार हैं, राकेश झुनझुनवाला का जन्म (Rakesh Jhunjhuwala Birth) 5 जुलाई 1960 में हैदराबाद के तेलंगना (Rakesh Jhunjhunwala Birth Place) में हुआ था। वे पेशे से एक चार्टेड अकॉउंटेड और स्टॉक ट्रेडर हैं, राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का नाम (Rakesh Jhunjhunwala Company Name) 'रेअर इंटरप्राइजेज' (Rare Enterprises) है. इस कम्पनी के पोर्टफोलियो का मैनेजमेंट राकेश स्वयं करते हैं.

कई नामों से जाने जाते हैं झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला भारत के सुपर इन्वेस्टर हैं वे अपनी व्यवसाय की दूरदर्शिता व गहरे अनुभव ने उन्हें शेयर मार्केट का बेताज बादशाह की संज्ञा प्रदान की है। वे भारत के वारेन बफेट और बिग बुल (Big Bull) के नाम से भी मशहूर हैं.

आइये हम भारत के सबसे हिट इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला द्वारा स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट टिप्स जानते हैं

Rakesh Jhunjhunwala Share Market Investment Tips | Rakesh Jhunjhunwala Business Quotes

  • किसी बिजनेस में इन्वेस्ट करें, न की कंपनी पर।
  • बाजार महिलाओं की तरह हैं – हमेशा कमांडिंग, रहस्यमय, अप्रत्याशित और अस्थिर।
  • जब शेयर लोकप्रिय नहीं हों, तब उसमें निवेश करें।
  • यदि कभी संदेह हो तो अपने दिल की सुनना।
  • प्रेस और पत्नी जब भी कुछ कहें- प्रतिक्रिया मत दो।
  • एकमुश्त निवेश से बचें, उन कंपनियों में निवेश करें जिनके पास मजबूत प्रबंधन और प्रतिस्पर्धी लाभ हैं।
  • भारत के बाजार में कमाई की संभावना बेशुमार है बस आप पैसा और धैर्य लेकर बाजार में आएं।
  • कभी भी कर्ज लेकर बाजार में न आएं, यह आपको अमीर बनाने की बजाय गरीब ही बनाएगा।
  • छोटे- मोटे नुकसान के पीछे बेशुमार दौलत छुपी होती है, जो आपसे कुछ कदम की दूरी पर होती है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story