Investment Tips: सरकार की इन छोटी बचत योजनाओं में करें निवेश, मिलेगा आपको अधिक फायदा
अधिकतर लोग बड़े निवेश की जगह छोटे निवेश करना अधिक पसंद करते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रांविडेंट फंड स्कीम (Post Office Public Provident Fund Scheme) के बारे में बताएंगे जहां रोज 150 रुपए के हिसाब से निवेश किया जाए तो महज 20 साल की नौकरी में 20,00000 रुपए से अधिक का फंड आपको प्राप्त होगा। रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ न कुछ गैर जरूरी खर्च होते रहते हैं। जिससे रोज 100 से 150 की बचत होती है वही इन पैसों को अगर सरकार की छोटी बचत योजना में डालें तो इससे अधिक फायदा मिल सकता है।
PPF Account के फायदे
इस अकाउंट को सिर्फ 100 रुपए से खुलवाया जा सकता है। ज्वाॅइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। अकाउंट खुलवाते समय ही इसमें नॉमिनेशन फैसिलिटी होती है।15 साल की मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद भी इसे 2 बार 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। पीपीएफ पर 7.1 फ़ीसदी ब्याज दर है, जो सालाना कंपाउंडेड है। पीपीएफ में न्यूनतम 100 से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें एक फाइनेंसियल ईयर में कम से कम 500 रुपए निवेश करना जरूरी होता है। वही आप 1 साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।
छोटी रकम से ऐसे मीलेगा बडा़ रिटर्न
अगर आपकी 30-35 हजार रुपये तक आमदनी है तो किसी अन्य बचत के अलावा शुरुआती तौर पर रोज 100-150 रुपए के हिसाब से बचत की जा सकती है। यह बचत 45 की उम्र में आपको अतिरिक्त 20 लाख रुपए से भी अधिक का फंड दे सकती है। जिससे नौकरी करते हुए आप अपनी बड़ी जरूरतों को आराम से पूरा कर सकते हैं। अगर आप 150 रुपए रोज की बचत के हिसाब से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपए महीने होगा। हर महीने 4500 रुपए निवेश करने पर सालाना निवेश 54000 रुपए होगा।और 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपए हो जाएगा। 7.1 फ़ीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से इसमें आपको 20 साल में करीब 20 लाख से अधिक का फंड मिलेगा।