Inverter Battery: इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका क्या है? ज्यादातर लोग करते हैं गलती
Water Filling In Inverter
Water Filling In Inverter: बिजली की आवाजाही आम बात है। कभी न कभी, किसी न किसी कारण से बिजली कटती ही रहती है। आज ज्यादातर घरों में बिजली कटौती के बाद समस्याओं से बचने के लिए इनवर्टर का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन इनवर्टर की प्रॉपर देखभाल न करने से समय से पहले ही इनवर्टर खराब हो जाता है। कहा गया है कि इनवर्टर की बैटरी में अगर सही तरीके से पानी न भरा जाए तो एक-दो साल में बैटरी खराब हो जाती है। ऐसे में हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है। आइए इनवर्टर की बैटरी में पानी भरने के सही तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
लंबे समय तक चलेगी इनवर्टर की बैटरी DC to AC inverter
जानकारों द्वारा बताया गया है कि इनवर्टर की बैटरी को लंबे समय तक चलाना है तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। बताया गया है कई बार देखरेख के अभाव में इनवर्टर की बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आवश्यक है कि इनवर्ट की बैटरी को बचाने के लिए कुछ खास उपाय करते रहे। इन बातों का ध्यान रखा गया तो लंबे समय तक इनवर्टर काम करेगी।
बताया गया है कि इनवर्टर की बैटरी में पानी डालना बहुत आवश्यक होता है। अगर समय समय पर इनवर्टर की बैटरी में पानी नहीं डाला जाता है तो वह बहुत जल्दी खराब हो सकती है। ऐसे में कहा गया है कि इनवर्टर की बैटरी में समय-समय पर पानी अवश्य डालते रहना चाहिए।
बैटरी में पानी डालने का सही तरीका Inverter motor drive
बताया गया है कि इनवर्टर की बैटरी में पानी डालने के लिए छोटे कंटेनर का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि छोटे कंटेनर से पानी भरना काफी आसान होता है। कारण स्वरूप बताया गया है कि बड़ी कंटेनर से पानी डालते समय पानी बहने का डर बना रहता है। पानी बहकर इनवर्टर की वायरिंग को प्रभावित कर सकता है। इसलिए पानी डालते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए।
आवश्यक है कि समय-समय पर इनवर्टर की बैटरी का पानी चेक करते रहें। हमें ध्यान रखना पड़ेगा कि इनवर्टर की बैटरी का पानी पूरी तरह से खत्म ना हो। अगर एक बार स्वेटर की बैटरी का पानी खत्म हो जाता है लगी हुई बैटरी की प्लेट को प्रभावित करती है। ऐसे में बैटरी के खराब होने की पूरी संभावना बनी रहती है।