बिज़नेस

जून तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 13.5% तक बढ़ी, देश की अर्थव्यवस्था में तेज़ी से सुधार हुआ

जून तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 13.5% तक बढ़ी, देश की अर्थव्यवस्था में तेज़ी से सुधार हुआ
x
India's GDP Growth June Quarter: पिछली तिमाही में भारत की GDP सिर्फ 4.1% थी और अब जून तिमाही में यह बढ़कर 13.5% हो गई है

India's GDP Growth June Quarter: केंद्र सरकार ने साल 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के GDP ग्रोथ के आंकड़े जारी कर दिए हैं. बुधवार को जारी हुए जून तिमाही GDP ग्रोथ रेट को देखकर मालूम होता है कि भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है. जून तिमाही में भारत की GDP 13.5% तक बढ़ गई है जबकि पिछली तिमाही में GDP ग्रोथ सिर्फ 4.1% थी.

मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MOSPI) ने जारी डेटा में बताया है कि जून तिमाही में भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट्स यानी GDP ग्रोथ 13.5% हो गई है.

7.5% हो सकती है भारत की GDP

RBI के अनुसार चालू वित्तय वर्ष की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ रेट करीब 16.2% होने की उम्मीद है और साल 2023 में भारत की GDP 7.2% अनुमानित क गई है.

पिछले सालो के GDP ग्रोथ के आंकड़े

कोरोना काल के बाद भारत की GDP लगातार बढ़ रही है. 2017-18 में यह 7.04% थी लेकिन 18-19 में 6.18% हुई कोरोना काल से पहले 4.20 तक हो गई और 20-21 में तो -6.60% तक रह गई लेकिन 2021-22 में GDP तेज़ी से उछाल मारते हुए 8.70% हो गई. और अब अगले साल 2023 में GDP के 7.5% होने का अनुमान है.

विपक्ष ने साधी चुप्पी

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों को देख विपक्ष जल-भुंज रहा है. विपक्षी दलों के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. जब कोरोना के वक़्त देश की GDP माईनस में चली गई थी तब पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया था. लेकिन जब देश की GDP एकाएक उछाल मार रही है तब इसे सरकारी कागजी आंकड़े बताया जा रहा है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story